WhatsApp स्कैम से बचाने के लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी। अगर आपने ये सेटिंग कर ली तो आप कभी भी स्कैमर के जाल में नहीं आएंगे।
WhatsApp Hacking Settings: WhatsApp लोगों के जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp की मदद से लोग देश-विदेश में भी अपनी दोस्ती और बातचीज कर सकते हैं। इन सबके बीच अब WhatsApp भी हैकर्स से अछूता नहीं रहा है। स्कैमर्स की पकड़ अब WhatsApp तक भी पहुंच चुकी है। हाल ही में स्कैमर्स ने WhatsApp के जरिए एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाकर उसके साथ ठगी की थी। अगर आप भी WhatsApp का यूज करते हैं तो आपको भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि आपका WhatsApp अकाउंट हैक न हो।
WhatsApp अकाउंट हैक
कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों के WhatsApp अकाउंट को हैक कर लिया गया हो। ऐसे में इस हैकिंग से बचने के लिए WhatsApp पर एक सेटिंग होती है, जिसे करने के बाद आप इस स्कैम से बच सकते हैं। इस सेटिंग को टू-स्टेप वेरिफिकेशन कहते हैं। इसे यूजर्स की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो इसे तुरंत ऑन कर दें।
WhatsApp पर तुरंत करें ये सेटिंग
- फोन पर WhatsApp खोलें।
- तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पॉप-अप मेनू खुलेगा।
- यहां Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Account ऑप्शन पर टैप करें।
- Two-step verification पर क्लिक करें।
- यहां पर अपना एक पिन सेट करें।
- साथ ही अपना ई-मेल एड्रेस भी डाल सकते हैं।
इस सेटिंग को करने के बाद कोई भी आपके WhatsApp अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा और ना ही आपका अकाउंट कभी भी हैक हो पाएगा।