Blockchain Finance: Ripple की प्रेसिडेंट मोनिका लॉन्ग ने 2026 में क्रिप्टो अपनाने को लेकर बड़ा बदलाव बताया है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक लगभग आधी Fortune 500 कंपनियां क्रिप्टो अपनाने की संभावना रखती हैं। उनका मानना है कि अब क्रिप्टो सिर्फ निवेश का तरीका नहीं रहा, बल्कि यह आधुनिक वित्त का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।
2026 में Fortune 500 कंपनियां क्रिप्टो अपनाएंगी, Ripple की Monica Long ने बताया कैसे स्टेबलकॉइन, टोकनाइज्ड एसेट और डिजिटल ट्रेज़री रणनीतियां कंपनियों की वित्तीय प्रणाली में क्रांति लाएंगी।
क्रिप्टो का संस्थागतरण
मोनिका लॉन्ग ने X पर बताया कि 2026 क्रिप्टो के लिए एक अहम साल होगा। कंपनियां अब इसे सिर्फ एक्सपेरिमेंट के तौर पर नहीं देखेंगी। आने वाले 12 महीनों में Digital Asset Treasury रणनीतियों में तेजी आएगी। इसमें सिर्फ Bitcoin होल्डिंग्स नहीं, बल्कि टोकनाइज्ड रियल-वर्ल्ड एसेट्स, ऑन-चेन US Treasury Bills, स्टेबलकॉइन और प्रोग्रामेबल फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स शामिल होंगे। लॉन्ग के अनुसार, यह बदलाव संस्थागत विश्वास दर्शाता है और यह केवल छोटे समय के बाजार उतार-चढ़ाव का असर नहीं है।
After one of crypto’s most exciting years (and Ripple’s), the industry is entering its production era. In 2026 we’ll see the institutionalization of crypto — trusted infrastructure and real utility will push banks, corporates, and providers from pilots to scale — across…
— Monica Long (@MonicaLongSF) January 20, 2026
स्टेबलकॉइन और Capital Markets का रोल
मोनिका लॉन्ग ने कहा कि स्टेबलकॉइन इस बदलाव में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। डिजिटल डॉलर अब सिर्फ भुगतान का साधन नहीं, बल्कि सेटलमेंट बेस बन रहे हैं। कंपनियां इन्हें रियल-टाइम लिक्विडिटी, कैपिटल एफिशिएंसी और क्रॉस-बॉर्डर लेन-देन में इस्तेमाल कर रही हैं। Visa और Stripe जैसी कंपनियों ने पिछले साल स्टेबलकॉइन पर आधारित सेटलमेंट पायलट्स बढ़ाए, जो बढ़ती संस्थागत रुचि का संकेत हैं।
3/ Institutional access is also expanding through capital markets. Crypto ETFs are accelerating exposure, yet only represent a small share of the broader market, underscoring room for major growth. As adoption scales, collateral mobility will also become a top use case, with…
— Monica Long (@MonicaLongSF) January 20, 2026
2/ Crypto is no longer speculative – it’s becoming the operating layer of modern finance. By 2026, ~50% of Fortune 500 companies will have crypto exposure or formalized DAT strategies, actively holding tokenized assets, onchain T-bills, stablecoins, and programmable financial…
— Monica Long (@MonicaLongSF) January 20, 2026
लॉन्ग ने यह भी बताया कि क्रिप्टो ETF निवेशकों के लिए एक्सेस बढ़ा रहे हैं, फिर भी यह मार्केट का छोटा हिस्सा हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि अगले साल 5%-10% कैपिटल मार्केट्स सेटलमेंट ऑन-चेन हो सकती है।
READ MORE: अबू धाबी ने Ripple के RLUSD को दी हरी झंडी
बैंकिंग, M&A और कस्टडी
क्रिप्टो कंपनियों की M&A में 2025 में 8.6 बिलियन डॉलर का डील वॉल्यूम देखा गया, जो ज्यादातर संस्थागत था। लॉन्ग ने कहा कि 2026 तक दुनिया के टॉप 50 बैंकों में आधे बैंक नए क्रिप्टो कस्टडी रिलेशनशिप अपनाएंगे। बैंक अब सिंगल-वेंडर रिस्क के बजाय multi-custodian मॉडल अपना रहे हैं। Ripple जैसी कंपनियां भी अपने संस्थागत ऑफर बढ़ाने के लिए Treasury और Prime Brokerage फर्म्स का अधिग्रहण कर रही हैं।
READ MORE: Ripple को सिंगापुर में पेमेंट सेवाओं का विस्तार, MAS ने दी मंजूरी!
क्रिप्टो मार्केट पर असर
अगर लॉन्ग के अनुमान सही होते हैं, तो क्रिप्टो अब सिर्फ जोखिम वाला निवेश नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट फाइनेंशियल सिस्टम का हिस्सा बन रहा है। इससे मार्केट की लिक्विडिटी, रेगुलेटरी ट्रांसपेरेंसी और ब्लॉकचेन सॉल्यूशंस की मांग बढ़ सकती है। लॉन्ग ने यह भी बताया कि ब्लॉकचेन और AI का मेल Treasury और Risk Management को ऑटोमेट करेगा, लेकिन प्राइवेसी सेविंग टेक्नोलॉजी की जरूरत अभी भी बनी रहेगी।
