Confer secure AI chatbot: आज के तकनीक के युग में AI chatbot तेज़ी से हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन यह भी डर लगा रहता है कि कहीं हमारी निजी बातें रिकॉर्ड, स्टोर या लीक तो न हो जाए। कई यूज़र इस आशंका के चलते Artificial Intelligence से खुलकर बात नहीं कर पाते। अब यह समस्या दूर होनेवाली है। Signal के संस्थापक Moxie Marlinspike ने एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना है। उन्होंने Confer नाम का AI चैटबॉट लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं कि यह चैट प्राइवेसी को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।
अब AI चैट होगी पूरी तरह सीक्रेट…Confer कैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से बदल रहा है प्राइवेसी का स्वरूप…चिंतामुक्त होकर कर सकते हैं निजी बातें…जानिए कैसे है संभव?
Confer की पहली प्राथमिकता प्राइवेसी
मॉक्सी का कहना है कि Confer नाम का यह AI चैटबॉट की बुनियाद ही प्राइवेसी पर रखी गई है। यह ऐसा AI असिस्टेंट होने का दावा करता है, जहां बातचीत सिर्फ यूज़र और AI के बीच रहती है। बीच में कोई तीसरा नहीं होता। न कंपनी, न सर्वर एडमिन और न ही कोई बाहरी एजेंसी आपकी चैट तक पहुंच सकती है।
कंपनी भी नहीं देख सकती आपका डेटा
Confer की सबसे अलग बात यह है कि इसमें बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहती है। साथ ही यह ट्रस्टेड एग्जीक्यूशन एनवायरमेंट TEE पर चलता है। यानी डेटा प्रोसेसिंग भी ऐसे सुरक्षित माहौल में होती है। जिसे बाहर से झांकना भी नामुमकिन है।
READ MORE: अब पेज ढूंढने की झंझट खत्म, Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी
बिना ईमेल और पासवर्ड वाला AI अनुभव
आज जहां हर प्लेटफॉर्म ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड मांगता है। वहीं Confer में लॉगिन PassKey के जरिए होता है। जिसकी कॉपी सर्वर पर मौजूद नहीं रहती। इसका मतलब यह कि आपकी पहचान और बातचीत को जोड़कर देखने का कोई रास्ता ही नहीं बचता। आपका डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
READ MORE: क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव, X ने अपना नया एल्गोरिदम ओपन सोर्स किया
ओपन-सोर्स होने से बढ़ता है भरोसा
Confer का पूरा कोड Open Source रखा गया है। कोई भी टेक एक्सपर्ट यह जांच सकता है कि सिस्टम कैसे काम करता है। कहीं छुपकर डेटा तो नहीं लिया जा रहा। यह पारदर्शिता उन यूज़र्स के लिए खास मायने रखती है, जो बड़े टेक प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक बॉक्स सिस्टम से असहज महसूस करते हैं।
क्यों अलग हैं बड़े AI प्लेटफॉर्म्स
बता दें कि Google, OpenAI या Microsoft जैसे बड़े AI प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं देते। इसके पीछे कानूनी जिम्मेदारियां, बिजनेस मॉडल और डेटा प्रोसेसिंग की सीमाएं हैं। लेकिन Confer जैसे प्रयोग यह सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या आनेवाले समय में AI और प्राइवेसी साथ-साथ चल सकते हैं?
बदल सकता है AI इंडस्ट्री का रुख
वहीं, टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Confer जैसे प्राइवेसी फर्स्ट AI मॉडल लोकप्रिय होते हैं, तो बड़े टेक खिलाड़ियों पर भी दबाव बढ़ेगा। हो सकता है आने वाले समय में यूज़र ही पूरी गोपनीयता की गारंटी भी मांगने लगें।
