ASUS Laptop Service Delhi: ASUS ने अपने कस्टमर केयर प्रोग्राम ASUS Assurance के तहत नई दिल्ली में एक एक दिवसीय फ्री सर्विस कैंप की घोषणा की है। इस पहल का मकसद ASUS यूजर्स को बेहतर आफ्टर सेल्स सपोर्ट देना, डिवाइस की सही जांच करना और प्रोफेशनल टेक्निकल सलाह उपलब्ध कराना है, ताकि डिवाइस की परफॉर्मेंस और लाइफ दोनों बेहतर बनी रहे।
ASUS Assurance के तहत 31 जनवरी को नई दिल्ली में एक दिवसीय फ्री सर्विस कैंप आयोजित होगा, जहां यूजर्स को डिवाइस हेल्थ चेक, टेक्निकल सपोर्ट और एक्सपर्ट सलाह मिलेगी।
कब और कहां लगेगा फ्री सर्विस कैंप
यह फ्री सर्विस कैंप 31 जनवरी को Ambience Mall में आयोजित किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान ASUS ग्राहक अपना लैपटॉप या अन्य ASUS डिवाइस लेकर आ सकते हैं और मुफ्त जांच व सलाह का लाभ उठा सकते हैं।
डिवाइस हेल्थ और प्रिवेंटिव केयर पर खास ध्यान
ASUS के इस कैंप में कई जरूरी सर्विसेज बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी। इसमें थर्मल टेस्ट, ओवरहीटिंग से जुड़ी समस्याओं की जांच, डस्ट के कारण होने वाली दिक्कतों की पहचान, स्टोरेज हेल्थ टेस्ट और सॉफ्टवेयर हार्डवेयर चेकअप शामिल हैं। कंपनी के ट्रेंड इंजीनियर्स मौके पर मौजूद रहेंगे और यूजर्स को उनकी डिवाइस की स्थिति के बारे में साफ और आसान भाषा में जानकारी देंगे। इसके साथ ही ग्राहक MyASUS सेल्फ टेस्ट ऐप के बारे में भी सीख सकेंगे, जिसकी मदद से वह घर पर ही बेसिक ट्रबलशूटिंग और सिस्टम मॉनिटरिंग कर सकते हैं।
ASUS का उद्देश्य क्या है
ASUS Technology India में कंज्यूमर और गेमिंग पीसी के नेशनल सर्विस मैनेजर विशाल एम के अनुसार, यह कैंप केवल खराबी ठीक करने के लिए नहीं है। इसका असली उद्देश्य ग्राहकों को यह समझाना है कि प्रिवेंटिव केयर कितनी जरूरी है। सही समय पर जांच और सही इस्तेमाल से डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और उसकी उम्र भी बढ़ती है।
READ MORE: सावधान! Android और iPhone के लिए खतरा बना Pegasus, जानें कैसे
ग्राहकों को मिलेंगे अतिरिक्त फायदे
इस सर्विस कैंप में आने वाले ग्राहकों को डिवाइस की देखभाल, सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस पाने के आसान टिप्स भी दिए जाएंगे। ASUS अपनी मौजूदा सर्विस स्कीम्स और सपोर्ट प्रोग्राम्स की जानकारी भी साझा करेगा। इसके अलावा, कैंप में शामिल होने वाले ग्राहकों को छोटे गिफ्ट और स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे।
READ MORE: इन शहरों में मिनटों में मिलेगा आपके घर Asus का लैपटॉप, जानें कैसे
ASUS का मजबूत आफ्टर-सेल्स नेटवर्क
यह पहल ASUS के 4A आफ्टर-सेल्स प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें Assured Quality, Always-on Support, All-around Coverage और Added-value Experience शामिल हैं। ASUS के भारत में 200 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं। साथ ही इंटरनेशनल वारंटी, ऑन-साइट सपोर्ट और अपग्रेड सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
