Cathie Wood Bitcoin: ARK Invest की CEO कैथी वुड ने हाल ही में कहा है कि बिटकॉइन आज भी जोखिम के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने वाला एसेट बना हुआ है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर के बाजार यह बहस कर रहे हैं कि डिजिटल एसेट्स अब परिपक्व हो चुके हैं या अभी भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले हैं। ARK Invest की ताजा प्रेस रिलीज में बिटकॉइन को अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चल रहे बड़े मैक्रो और तकनीकी बदलावों से जोड़कर देखा गया है।
क्या बिटकॉइन भविष्य का मजबूत निवेश है? ARK Invest की नई रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था, गोल्ड की तुलना और बिटकॉइन के जोखिम-रिटर्न संतुलन पर आसान भाषा में चर्चा की गई है।
अमेरिका की ‘रोलिंग रिसेशन’ की कहानी
ARK के मुताबिक, पिछले 3 सालों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने एक तरह की ‘रोलिंग रिसेशन’ झेली है। भले ही GDP के आंकड़े स्थिर दिखे हों, लेकिन ऊंची ब्याज दरों ने हाउसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता भावनाओं पर दबाव बनाया। कैथी वुड इस स्थिति को एक ‘कॉइल्ड स्प्रिंग’ की तरह बताती हैं
The next three years could be Reaganomics on steroids, another golden age for the US equity market. Back then, early in my career, I remember how deregulation, tax cuts, sound monetary policy, and peace through strength sent the dollar soaring, which put a lid on the gold price! https://t.co/kVRmZlQsNZ
— Cathie Wood (@CathieDWood) January 16, 2026
बिटकॉइन बनाम गोल्ड
प्रेस रिलीज में बिटकॉइन और गोल्ड की तुलना पर खास ध्यान दिया गया है। 2025 में गोल्ड की कीमतों में लगभग 65% की बढ़त हुई, जबकि उसी दौरान बिटकॉइन करीब 6% गिरा, लेकिन ARK का कहना है कि सिर्फ 1 साल का डेटा पूरी तस्वीर नहीं दिखाता। 2022 से अब तक बिटकॉइन की कीमत करीब 360% बढ़ी, जो गोल्ड के लंबे समय के रिटर्न से कहीं ज्यादा है।
वुड के मुताबिक, सबसे बड़ा अंतर सप्लाई सिस्टम का है। गोल्ड की कीमत बढ़ने पर उसका उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। वहीं, बिटकॉइन की सप्लाई पहले से कोडेड है और सीमित है। अगले हॉल्विंग के बाद बिटकॉइन की सालाना सप्लाई ग्रोथ घटकर करीब 0.41% रहने का अनुमान है, जो इसकी लंबी अवधि की कमी को मजबूत करता है।
READ MORE: ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन Nasdaq पर लिस्टेड, शेयरों में 16% उछाल
डायवर्सिफिकेशन और रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न
ARK की रिसर्च बताती है कि बिटकॉइन का गोल्ड, शेयर बाजार और बॉन्ड्स से सीधा संबंध बहुत कम है। 2020 से अब तक के साप्ताहिक डेटा के आधार पर यह देखा गया कि बिटकॉइन की कोरिलेशन पारंपरिक एसेट्स की तुलना में काफी कम है। कैथी वुड का मानना है कि यही वजह है कि बिटकॉइन निवेशकों के लिए एक अच्छा डायवर्सिफिकेशन टूल बन सकता है, खासकर उनके लिए जो कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं।
READ MORE: क्रिप्टो मार्केट में भयंकर गिरावट, बिटकॉइन 108,600 डॉलर तक आया
मौजूदा हालात और आगे की तस्वीर
लेखन के समय बिटकॉइन करीब 95,560 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 24 घंटों में इसमें 0.91% की गिरावट देखी गई, जबकि इसका दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम 49.4 बिलियन डॉलर और मार्केट कैप करीब 1.91 ट्रिलियन डॉलर रहा।
