कैथी वुड ने बताया निवेश का नया गणित

7 mins read
1 views
कैथी वुड ने बताया निवेश का नया गणित
January 16, 2026

Cathie Wood Bitcoin: ARK Invest की CEO कैथी वुड ने हाल ही में कहा है कि बिटकॉइन आज भी जोखिम के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने वाला एसेट बना हुआ है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर के बाजार यह बहस कर रहे हैं कि डिजिटल एसेट्स अब परिपक्व हो चुके हैं या अभी भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले हैं। ARK Invest की ताजा प्रेस रिलीज में बिटकॉइन को अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चल रहे बड़े मैक्रो और तकनीकी बदलावों से जोड़कर देखा गया है।

क्या बिटकॉइन भविष्य का मजबूत निवेश है? ARK Invest की नई रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था, गोल्ड की तुलना और बिटकॉइन के जोखिम-रिटर्न संतुलन पर आसान भाषा में चर्चा की गई है।

अमेरिका की ‘रोलिंग रिसेशन’ की कहानी

ARK के मुताबिक, पिछले 3 सालों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने एक तरह की ‘रोलिंग रिसेशन’ झेली है। भले ही GDP के आंकड़े स्थिर दिखे हों, लेकिन ऊंची ब्याज दरों ने हाउसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता भावनाओं पर दबाव बनाया। कैथी वुड इस स्थिति को एक ‘कॉइल्ड स्प्रिंग’ की तरह बताती हैं

बिटकॉइन बनाम गोल्ड

प्रेस रिलीज में बिटकॉइन और गोल्ड की तुलना पर खास ध्यान दिया गया है। 2025 में गोल्ड की कीमतों में लगभग 65% की बढ़त हुई, जबकि उसी दौरान बिटकॉइन करीब 6% गिरा, लेकिन ARK का कहना है कि सिर्फ 1 साल का डेटा पूरी तस्वीर नहीं दिखाता। 2022 से अब तक बिटकॉइन की कीमत करीब 360% बढ़ी, जो गोल्ड के लंबे समय के रिटर्न से कहीं ज्यादा है।

वुड के मुताबिक, सबसे बड़ा अंतर सप्लाई सिस्टम का है। गोल्ड की कीमत बढ़ने पर उसका उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। वहीं, बिटकॉइन की सप्लाई पहले से कोडेड है और सीमित है। अगले हॉल्विंग के बाद बिटकॉइन की सालाना सप्लाई ग्रोथ घटकर करीब 0.41% रहने का अनुमान है, जो इसकी लंबी अवधि की कमी को मजबूत करता है।

READ MORE: ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन Nasdaq पर लिस्टेड, शेयरों में 16% उछाल

डायवर्सिफिकेशन और रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न

ARK की रिसर्च बताती है कि बिटकॉइन का गोल्ड, शेयर बाजार और बॉन्ड्स से सीधा संबंध बहुत कम है। 2020 से अब तक के साप्ताहिक डेटा के आधार पर यह देखा गया कि बिटकॉइन की कोरिलेशन पारंपरिक एसेट्स की तुलना में काफी कम है। कैथी वुड का मानना है कि यही वजह है कि बिटकॉइन निवेशकों के लिए एक अच्छा डायवर्सिफिकेशन टूल बन सकता है, खासकर उनके लिए जो कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं।

READ MORE: क्रिप्टो मार्केट में भयंकर गिरावट, बिटकॉइन 108,600 डॉलर तक आया

मौजूदा हालात और आगे की तस्वीर

लेखन के समय बिटकॉइन करीब 95,560 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 24 घंटों में इसमें 0.91% की गिरावट देखी गई, जबकि इसका दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम 49.4 बिलियन डॉलर और मार्केट कैप करीब 1.91 ट्रिलियन डॉलर रहा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

दक्षिण कोरिया में विदेशी क्रिप्टो ऐप्स पर सख्ती, होंगे ब्लॉक
Previous Story

दक्षिण कोरिया में विदेशी क्रिप्टो ऐप्स पर सख्ती, होंगे ब्लॉक

Latest from Bitcoin

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

Iran Rial Crash: ईरान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी तेहरान में इस हफ्ते बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी मुख्य वजह देश की Rial का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना है। लगातार बढ़ती महंगाई, लोगों की बचत का खत्म होना और कमजोर आर्थिक नीतियों ने जनता का गुस्सा सड़कों पर ला दिया है।   ईरान में Rial की ऐतिहासिक गिरावट के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। महंगाई, बैंकिंग संकट और Bitcoin जैसे विकल्पों पर बढ़ती चर्चा के बारे में जानें   Rial की ऐतिहासिक गिरावट  रिपोर्ट्स के अनुसार, जून के बाद से ईरानी Rial की खरीदने की ताकत 40% से ज्यादा घट चुकी है। इसी दौरान इजरायल के साथ हुए सीमित लेकिन तीखे सैन्य टकराव ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल, स्थिति यह है कि 1 अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख Rial के बराबर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।   Economic mismanagement — The story of the past, present, and future. Bitcoin is a new way for the

Don't Miss