YouTube पर ऐसे थंबनेल यूज करने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

5 mins read
70 views
YouTube
December 20, 2024

YouTube ने clickbait थंबनेल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ऐसे वीडियो तुरंत प्लेटफॉर्म से हटा दिए जाएंगे।

YouTube action on clickbait thumbnails : YouTube पर इन दिनों फर्जी थंबनेल वाले वीडियो की भरमार है। ऐसे वीडियो के थंबनेल में कुछ लिखा होता है, लेकिन वीडियो में कुछ और ही दिखाई देता है। ऐसे वीडियो पर अब लगाम लगाने के लिए YouTube सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। YouTube ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही उन वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिनमें भ्रामक Clickbait थंबनेल का इस्तेमाल किया गया है। यह नियम खासतौर पर ब्रेकिंग न्यूज और करंट इवेंट्स वाले वीडियो पर लागू होने जा रहा है।

क्या होता है Clickbait थंबनेल

YouTube ने अपने नए नियम की जानकारी दी है। YouTube ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भ्रामक और Clickbait थंबनेल वाले वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Clickbait थंबनेल वीडियो का वर्णन करने वाला टाइटल और कवर फोटो होता है। अक्सर कई कंटेंट क्रिएटर अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक पाने के लिए Clickbait थंबनेल का यूज करते हैं, जो असल वीडियो से मेल नहीं खाता। ऐसे वीडियो में थंबनेल कुछ और होता है और असल वीडियो कुछ और निकलता है। जैसा कि हमने बताया, यह नियम खास तौर पर ब्रेकिंग न्यूज और करंट इवेंट से जुड़े वीडियो पर लागू होगा।

कैसे वीडियो पर सख्त होगा YouTube

YouTube ने ऐसे Clickbait थंबनेल के उदाहरण उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें भविष्य में Clickbait से हटा दिया जाएगा।

  • ऐसा वीडियो जिसका थंबनेल है ‘राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया’, लेकिन वीडियो में राष्ट्रपति के इस्तीफे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे वीडियो पर YouTube सख्त कार्रवाई करेगा।
  • ‘टॉप पॉलिटिकल न्यूज’ थंबनेल वाले वीडियो, जिनमें कोई खबर शामिल नहीं की गई है। ऐसे वीडियो को भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

पहले होगी कार्रवाई

YouTube ऐसे वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। हालांकि, पहली बार में चैनल को बंद नहीं किया जाएगा। ऐसे वीडियो को पहले हटाया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Health AI
Previous Story

AI की मदद से अब एक क्लिक में पता चलेगा हेल्थ डिटेल

Android phones banned in Ram Mandir
Next Story

राम मंदिर में सिर्फ Android फोन क्यों हुआ बैन! जानें वजह

Latest from Tech News

Don't Miss