Apple के बाद Nothing भारत में खोलेगा पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर

6 mins read
1 views
January 15, 2026

Nothing Flagship Store: भारत अब Smartphone बेचने वाला बाजार नहीं, अब ग्लोबल टेक ब्रांड्स की रणनीति तय करने वाला केंद्र बन चुका है। इसी कड़ी में लंदन की प्रीमियम टेक कंपनी Nothing ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने पहले ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर के लिए भारत को चुना है। यानी Nothing का अगला ग्लोबल चैप्टर अब भारत के Make In India सोच के साथ लिखा जाएगा। इस घोषणा ने टेक इंडस्ट्री में इस ऐलान ने हलचल मचा दी है और सवाल यही है आख़िर भारत ही क्यों? तो आइए जानते हैं विस्तार से।

टेक लवर्स के लिए बड़ी खबर…Nothing अपना पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर भारत में खोलने जा रहा है। पूरी डिटेल पढ़ें।

तारीख और लोकेशन अभी भी रहस्य

कंपनी ने फिलहाल स्टोर के उद्घाटन की तारीख और स्थान को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन Nothing ने यह जरूर संकेत दिया है कि फ्लैगशिप स्टोर की शुरुआत जल्द की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं में उत्सुकता बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो Samsung, Apple के बाद Nothing का नाम भी सूचीबद्ध हो जाएगा।

READ MORE: Galaxy सीरीज लवर्स को अब और करना होगा इंतजार, लॉन्चिंग फिर टली!

बगथीम ब्रांडिंग की ओर लौटने की झलक

Nothing की ओर से जारी एक प्रतीकात्मक तस्वीर ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है। इस तस्वीर में नीले रंग की डैम्सेलफ्लाई दिखाई देती है। जिसे कंपनी की पहचान से जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि Nothing एक बार फिर अपने अनोखे बग-थीम ब्रांडिंग की ओर लौट सकती है।

लंदन के बाद भारत को प्राथमिकता

Nothing ने 2022 में लंदन में अपना पहला और एकमात्र रिटेल स्टोर खोला था। अब भारत में पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर खोलने का निर्णय लिया है। यह स्पष्ट करता है कि कंपनी भारतीय बाजार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रही है।

READ MORE: भविष्य की दवाओं के लिए NVIDIA और Lilly ने बनाई AI लैब

CMF ब्रांड और भारत में विस्तार

Nothing के सब-ब्रांड CMF का हाल ही में भारत में मुख्यालय के साथ एक स्वतंत्र कानूनी इकाई के रूप में स्थापित होना भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इससे यह साफ है कि कंपनी भारत में अपने कारोबार को और गहराई से विस्तार देना चाहती है।

बनेगा आकर्षण का केंद्र

Nothing का यह फ्लैगशिप स्टोर केवल उत्पादों की बिक्री तक सीमित नहीं रहेगा, ग्राहकों को कंपनी के डिजाइन, इनोवेशन और टेक फिलॉसफी को नजदीक से समझने का अनुभव भी देगा। आने वाले समय में यह स्टोर भारतीय टेक प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनने वाला है।

अब देखना होगा कब और कहां यह स्टोर खुलने की घोषणा होती है।

Previous Story

कौन है संतोष जनार्दन? बने Meta के हेड

Latest from Tech News

Don't Miss