Samsung यूजर्स को झटका, Galaxy A56-A36 हुए महंगे

6 mins read
48 views
Samsung यूजर्स को झटका, Galaxy A56-A36 हुए महंगे
January 5, 2026

Samsung Galaxy A56 price hike:  अगर आप Samsung लवर्स हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। Samsung ने भारत में अपनी चर्चित मिड रेंज Galaxy A सीरीज़ के ग्राहकों को नया झटका दिया है। कंपनी ने Galaxy A56 और Galaxy A36 दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला 5 जनवरी से लागू हो चुका है। यानी अब ये डिवाइस पहले की तुलना में ज्यादा कीमत पर खरीदने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी सभी स्टोरेज वेरिएंट्स पर की गई है।

Galaxy A56 और Galaxy A36 की कीमत बढ़ी, 5 जनवरी से लागू, देखें सभी वेरिएंट्स का नया रेट।

Galaxy A56: हर वेरिएंट अब ज्यादा महंगा

Galaxy A56 खरीदने की सोच रहे यूजर्स को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। फोन का टॉप मॉडल, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है, अब 46,999 रुपये में उपलब्ध है। पहले यही मॉडल 44,999 रुपये में मिलता था। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 2,000 रुपये बढ़कर 43,999 रुपये हो गई है। सबसे सस्ता वेरिएंट, यानी 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, अब 40,999 रुपये में मिलेगा।

Galaxy A36: बजट यूजर्स पर भी असर

Samsung ने Galaxy A36 की कीमतों में भी इजाफा किया है, जिससे यह फोन अब पहले जितना बजट-फ्रेंडली नहीं रहा। इसका 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 38,499 रुपये में बिकेगा। पहले यह 36,999 रुपये में मिलता था। वहीं, 8GB RAM के साथ 256GB मॉडल की कीमत 35,499 रुपये कर दी गई है। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB पर 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 32,499 रुपये हो गई है।

READ MORE- क्रिप्टो यूजर्स सावधान! नया MetaMask फिशिंग स्कैम

कीमतें क्यों बढ़ीं? कंपनी ने नहीं दिया है जवाब

Samsung ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि कीमतें क्यों बढ़ाई गई हैं। हालांकि, इंडस्ट्री ट्रेंड्स को देखें तो माना जा रहा है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट, सप्लाई चेन का दबाव और बदलते बाजार हालात इसके पीछे की वजह हो सकते हैं। हाल के महीनों में कई स्मार्टफोन कंपनियां इसी तरह के फैसले ले चुकी हैं।

READ MORE- Amazon Get Fit Days 2026: फिटनेस और ट्रेडमिल पर शानदार ऑफर्स

बढ़ी कीमत, लेकिन मुकाबला भी कड़ा

कीमत बढ़ने के बाद Galaxy A56 का सीधा मुकाबला अब OnePlus Nord 5, Motorola Edge 60 Pro और iQOO Neo 10R जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। ये सभी मॉडल दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। वहीं, Galaxy A36 को Redmi Note 14 Pro और Motorola Edge 60 जैसे फोन कड़ी टक्कर दे सकते हैं,जो इसी प्राइस रेंज में बेहतर वैल्यू ऑफर कर रहे हैं।

बड़ा सवाल अब खरीदें या रुकें?

अगर आप Samsung ब्रांड, One UI का एक्सपीरियंस और लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स को प्राथमिकता देते हैं, तो Galaxy A56 और A36 अब भी अच्छे विकल्प हैं। वैसे, बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स या सेल डिस्काउंट का इंतजार किया जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में बने iPhone ने 50 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का छुआ आंकड़ा
Previous Story

भारत में बने iPhone ने 50 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का छुआ आंकड़ा

Next Story

Fusaka अपग्रेड ने Ethereum को बनाया तेज और सस्ता

Latest from Gadgets

Don't Miss