अब बिजली नहीं होगी बर्बाद! बन रहा है दुनिया की सबसे बड़ी Air बैटरी…

7 mins read
17 views
battery
January 3, 2026

Super Cold Air Battery: Renewable Energy के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे चीन ने Energy Storage की समस्या का बड़ा समाधान पेश किया है। चीन दुनिया की सबसे बड़ी Super Cold Air Battery बना रहा है। जिसे लिक्विड एयर एनर्जी स्टोरेज सिस्टम कहा जा रहा है। यह परियोजना गोबी रेगिस्तान में किंगहाई प्रांत के गोलमुड शहर के पास स्थापित की जा रही है। इसे भविष्य के पावर ग्रिड के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं आखिर कैसे तैयार करता है लिक्विड एयर एनर्जी।

अब सोलर और विंड एनर्जी नहीं होगी बेकार! चीन की लिक्विड एयर बैटरी कैसे करेगी लाखों यूनिट बिजली स्टोर…जानिए पूरी डिटेल।

सोलर और विंड एनर्जी की सीमा

दरअसल, Solar और Wind Energy पर्यावरण के अनुकूल तो हैं। लेकिन इनकी सबसे बड़ी चुनौती अस्थिरता है। कभी सूरज तेज चमकता है तो कभी हवा की गति कम हो जाती है। इससे बिजली उत्पादन और मांग में संतुलन बिगड़ जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए चीन ने Super Cold Air Battery जैसी तकनीक को अपनाया है।  जो अतिरिक्त बिजली को स्टोर कर जरूरत के समय ग्रिड में भेजने में सक्षम होगी। इसे बनाने में China Green Development Investment Group और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के Technical Institute of Physics and Chemistry of the Chinese की मदद ली गई है।

हवा से बिजली स्टोर करने की तकनीक

इस प्रणाली में पहले अतिरिक्त बिजली की मदद से हवा को साफ किया जाता है। इसके बाद उसे अत्यधिक दबाव में माइनस 194 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया जाता है, जिससे हवा तरल रूप में बदल जाती है। इस लिक्विड हवा को बड़े और सुरक्षित टैंकों में संग्रहित किया जाता है, ताकि लंबे समय तक ऊर्जा सुरक्षित रह सके।

READ MORE- बाप रे! फोन में बैटरी नहीं पॉवरहाउस ला रहा Samsung…आप भी जानिए फटाफट

जरूरत पड़ने पर बिजली का उत्पादन

जब बिजली की मांग बढ़ती है, तो संग्रहित लिक्विड हवा को गर्म किया जाता है। तापमान बढ़ते ही हवा तेजी से फैलती है। इसी फैलाव की शक्ति से टरबाइन घूमते हैं और बिजली का उत्पादन शुरू हो जाता है। यह पूरी प्रक्रिया पर्यावरण के लिए सुरक्षित मानी जाती है और इसमें प्रदूषण भी नहीं होता।

उत्पादन क्षमता और सोलर से जुड़ाव

रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुपर एयर पावर बैंक एक बार में करीब 6 लाख किलोवाट-घंटे बिजली देने में सक्षम होगा और लगातार 10 घंटे तक संचालित हो सकेगा। सालभर में इससे लगभग 18 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की संभावना है, जो करीब 30 हजार घरों की जरूरत पूरी कर सकती है। इस प्लांट को 2.5 लाख किलोवाट क्षमता के सोलर फार्म से जोड़ा गया है।

READ MORE-  क्या पावर कट आते ही WiFi बंद से परेशान है? तो करिए न ये समाधान…

भविष्य की ऊर्जा नीति की झलक

ऊर्जा विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना बिजली ग्रिड को ज्यादा स्थिर और भरोसेमंद बनाएगी। अतिरिक्त बिजली को स्टोर करने की यह क्षमता फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता घटाएगी। चीन की यह पहल संकेत देती है कि आने वाले समय में ऊर्जा की दुनिया में असली बदलाव उत्पादन से ज्यादा स्टोरेज तकनीक के जरिए देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त
Previous Story

2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त

ces
Next Story

AI से EV तक, सब कुछ एक मंच पर! CES 2026 क्यों है साल का सबसे बड़ा टेक शो?

Latest from Latest news

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा

Happy New Year Scam: 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और लोग अपनों को मिलने के साथ–साथ WhatsApp, SMS और सोशल मीडिया पर Happy New Year की शुभकामनाएं भेज रहे हैं, लेकिन इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस, साइबर सुरक्षा एजेंसियों और टेलीकॉम एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि नए साल की बधाइयों के नाम पर भेजे जा रहे कई मैसेज असल में ठगी का जरिया हो सकते हैं।  025 पर WhatsApp और SMS के Happy New Year मैसेज के नाम पर बढ़ रहे साइबर ठगी के खतरे और उनसे सुरक्षित रहने के आसान तरीके जानें।  Happy New Year स्कैम क्या है  हर साल की तरह इस बार भी ठग त्योहारों और जश्न का फायदा उठा रहे हैं। Happy New Year के नाम पर SMS, WhatsApp और सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनका मकसद लोगों को किसी लिंक पर क्लिक करवाना या उनकी निजी जानकारी चुराना है। ये मैसेज देखने में बिलकुल सामान्य और भरोसेमंद लगते हैं, जिससे लोग आसानी से फंस जाते हैं।  स्कैम कैसे काम करता है  ठग बड़ी संख्या में मैसेज भेजते हैं। ये किसी अनजान नंबर या हैक किए गए कॉन्टैक्ट के जरिए भी भेजे जा सकते हैं। मैसेज में लिंक, अटैचमेंट या नोटिफिकेशन होता है, जिसमें न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड, कैशबैक ऑफर या कोई इनाम दिखाने का दावा किया जाता है। कई बार नंबर वेरिफाई करने को भी कहा जाता है।  लिंक पर क्लिक करते ही खतरा  जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है, वह फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है या ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है। ये वेबसाइट और ऐप असली दिखते हैं और फोन नंबर, ईमेल या लॉगिन डिटेल्स मांगते हैं। कुछ मामलों में कॉल या मैसेज फॉरवर्डिंग चालू कर दी जाती है, जिससे यूजर के कॉल और OTP सीधे स्कैमर तक पहुँचते हैं।  अकाउंट टेकओवर और स्कैम का फैलाव  OTP और मैसेज मिलने के बाद ठग बैंकिंग ऐप्स, डिजिटल वॉलेट, ईमेल या WhatsApp अकाउंट पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। फिर उसी हैक किए गए अकाउंट से और लोगों को मैसेज भेजा जाता है। इस तरह यह ठगी भरोसेमंद नेटवर्क के जरिए तेजी से फैलती है।  READ
Google-Maps-की-छुट्टी-Mappls

Google Maps की छुट्टी! Mappls में आया ऐसा फीचर जो बदल देगा सफर का तरीका

Mappls public transport feature:  Google Maps को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैप प्लेटफॉर्म Mappls यानी MapMyIndia अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप में मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट को

Don't Miss