Samsung 20000mah battery: लगता है Smartphone यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी बैटरी खत्म होने की, अब दूर हो सकती है। होती है। हालही में लीक में दावा किया गया है कि Samsung ऐसी बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो स्मार्टफोन को लगभग पूरे दिन चलने की ताकत दे सकती है। कई कंपनियों ने 10000 mAh की भी बैटरियां इस्तेमाल करने शुरू कर दी है लेकिन इस मामलें में सैमसंग कई कदम आगे निकलने की तैयारी कर चुकी है। तो आइए जानते हैं सैमसंग कितने एलएएच की बैटरी देने जा रही है जिसके लीक होते ही टेक जगत में तहलका मच गया है।
बैटरी का बादशाह बनने के लिए सैमसंग ने बढ़ाया कदम…अब पावर बैंक भूल जाइए…क्योंकि अपकमिंग फोन में मिल सकती है अब तक की सबसे बड़ी बैटरी…जानिए पूरी बात यहां
फीचर नहीं अब बैटरी रेस में कंपनियों की नई जंग
पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन बैटरी की क्षमता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां कभी 5000mAh को बड़ी बैटरी माना जाता था। वहीं अब 8000mAh और 10,000mAh वाले फोन बाजार में आने लगे हैं। Honor Power 2 जैसे फोन इस ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन लीक की मानें तो Samsung इस रेस को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।
READ MORE- अब स्मार्टफोन बनेगा दिमाग का डॉक्टर? जानें Samsung की हैरान करनेवाला फीचर
20,000mAh बैटरी पर काम कर रही Samsung
टिप्स्टर @phonefuturist के अनुसार, Samsung एक 20,000mAh क्षमता वाली डुअल सेल बैटरी पर प्रयोग कर रही है। यह बैटरी Silicon-carbon battery technology पर आधारित बताई जा रही है। जिसमें मौजूदा लिथियम बैटरी से ज्यादा ऊर्जा स्टोर करने में सक्षम होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैटरी को पतले फॉर्म फैक्टर में फिट करने की कोशिश की जा रही है। पहला सेल 12,000mAh जो 6.3 एमएम और दूसरा 8000mAh जो 4 एमएम मोटाई की होगी। यानी कुल मिलाकर 20,000mAh क्षमता के साथ बाजार आ सकती है।
READ MORE- क्या पावर कट आते ही WiFi बंद से परेशान है? तो करिए न ये समाधान…
एक चार्ज में कितना चलेगा फोन?
दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी करीब 27 घंटे तक का स्क्रीन-ऑन टाइम दे सकती है। यानी वीडियो स्ट्रीमिंग, Gaming और ब्राउजिंग के बावजूद फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, यह बैटरी साल में लगभग 960 चार्ज साइकल पूरा कर सकती है, जो लंबे समय के इस्तेमाल के लिहाज से काफी अहम है।
लेकिन रास्ता अभी आसान नहीं
जितना कहने में लगता है उतना सैमसंग के लिए आसान भी नहीं है। इसके लिए कई चुनौतियां भी है। लीक में यह भी सामने आया है कि टेस्टिंग के दौरान बैटरी के फूलने की समस्या देखी गई। इसका मतलब है कि लंबे समय तक इस्तेमाल में यह बैटरी कितनी सुरक्षित और स्थिर रहेगी। इस पर अभी काम चल रहा है। संभव है कि कमर्शियल लॉन्च से पहले Samsung को इसमें और सुधार करने पड़ें।
बैटरी फ्यूचर की झलक
अगर यह तकनीक सफल होती है, तो आने वाले समय में 15,000mAh या उससे ज्यादा बैटरी वाले फोन आम हो सकते हैं। जिसके बाद पावर बैंक और चार्जर साथ रखने की चिंता भी खत्म हो सकती है।
