सिर्फ एक महीने में Jump Trading ने की बड़ी कमाई

8 mins read
9 views
सिर्फ एक महीने में Jump Trading ने की बड़ी कमाई
January 2, 2026

Jump Trading: क्रिप्टो बाजार में बड़े खिलाड़ियों की चालें हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार सुर्खियों में मशहूर क्रिप्टो ट्रेडिंग और मार्केट मेकिंग फर्म Jump Trading है। कंपनी ने डिसेंट्रलाइज्ड परपेचुअल एक्सचेंज Lighter के हालिया airdrop से 24 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। यह फायदा Lighter के नए टोकन LIT के जरिए मिला है, जिसने लॉन्च के साथ ही मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली।

Jump Trading ने Lighter के airdrop से करोड़ों की कमाई की है, जानिए LIT टोकन, कंपनी की रणनीति, बड़ा पोर्टफोलियो और Justin Sun की खरीद।

Lighter Airdrop से Jump को क्या मिला?

क्रिप्टो एनालिस्ट के मुताबिक, Jump Trading को करीब 1 करोड़ LIT टोकन मिले हैं। यह संख्या LIT की कुल सप्लाई का लगभग 1% है। Jump ने नवंबर के मध्य में Lighter प्लेटफॉर्म पर मार्केट मेकिंग शुरू की थी, जिसके बाद उसे यह बड़ा इनाम मिला। इसके अलावा, मार्केट मेकर्स को रिवॉर्ड देने के लिए बनाए गए कुछ खास एड्रेस में भी 3,23,956.6 LIT टोकन ट्रांसफर किए गए।

वॉलेट डेटा क्या संकेत देता है?

Lighter.xyz के ऑन-चेन डेटा से पता चलता है कि Jump के अकाउंट्स ने 6 दिसंबर 2025 को सिर्फ एक बार डिपॉजिट किया। इसके बाद किसी तरह की एक्टिव ट्रेडिंग नहीं दिखी। Jump के कुल 24 वॉलेट्स Lighter पर मौजूद हैं। इनमें सबसे बड़े वॉलेट में 4,80,049.2 LIT टोकन रखे गए हैं।

2 दिसंबर 2025 तक इन वॉलेट्स से कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिससे साफ है कि कंपनी ने टोकन को होल्ड करके रखा है। इससे माना जा रहा है कि Jump की रणनीति फिलहाल ट्रेडिंग के बजाय लॉन्ग टर्म होल्डिंग पर आधारित है।

READ MORE: AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा

Jump Crypto का बड़ा पोर्टफोलियो

डेटा के अनुसार, Jump Crypto का कुल पोर्टफोलियो करीब 799.10 मिलियन डॉलर का है। इसमें कई बड़े और मजबूत क्रिप्टो एसेट शामिल हैं।

  • Bitcoin : 3,477 BTC, कुल वैल्यू 309.12 मिलियन डॉलर, हाल ही में 1.63% की बढ़त
  • Stablecoins:
  1. USDC: 132.787 मिलियन
  2. USDT: 87.755 मिलियन
  • Solana: 1.021 मिलियन SOL, वैल्यू 130.06 मिलियन डॉलर, 2.12% की तेजी
  • Ethereum:
  1. 14,272 ETH
  2. 11,503 STETH, वैल्यू 34.8 मिलियन डॉलर
  • WLFI टोकन:481 मिलियन, कीमत $30.03 मिलियन

कानूनी विवाद भी बना हुआ है

Jump Trading इस समय एक बड़े विवाद का सामना भी कर रही है। कंपनी पर Terraform Labs के पतन से जुड़े मामले में करीब 4 बिलियन डॉलर का मुकदमा चल रहा है। अमेरिकी जिला अदालत का आरोप है कि Jump ने TerraUSD और Luna के दौरान मार्केट में हेरफेर कर मुनाफा कमाया है। यह मामला Do Kwon को 15 साल की सजा मिलने के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गया है।

READ MORE: Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना

Lighter की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता

Lighter ने हाल ही में अपना Token Generation Event पूरा किया है, जिसमें प्रोजेक्ट की वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई है। पिछले एक महीने में Lighter पर करीब 179 बिलियन डॉलर की ट्रेडिंग हुई है। इससे यह Hyperliquid के बाद दूसरा सबसे बड़ा डिसेंट्रलाइज्ड परपेचुअल प्लेटफॉर्म बन गया है।

DeFiLlama के अनुसार

  • TVL: 1.29 बिलियन डॉलर
  • Open Interest: 1.36 बिलियन डॉलर

Justin Sun की LIT में दिलचस्पी

Tron के फाउंडर Justin Sun ने भी LIT टोकन में बड़ा दांव लगाया है। उन्होंने हाल ही में 33 मिलियन डॉलर को 13.25 मिलियन LIT टोकन में बदला, जो कुल सप्लाई का 1.33% है। इससे पहले उन्होंने LLP में करीब 200 मिलियन डॉलर जमा किए थे।

LIT टोकन की मौजूदा कीमत

CoinMarketCap के मुताबिक, फिलहाल LIT टोकन 2.68 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप लगभग 672 मिलियन डॉलर है। Jump Trading और Justin Sun जैसे बड़े निवेशकों की मौजूदगी ने LIT को क्रिप्टो मार्केट में एक मजबूत और चर्चित टोकन बना दिया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung नया हेल्थ फीचर क्या है? कैसे दिमागी सेहत का आकलन करता है और फिर अपडेट बताता है जानिए सबकुछ यहां
Previous Story

अब स्मार्टफोन बनेगा दिमाग का डॉक्टर? जानें Samsung की हैरान करनेवाला फीचर

Latest from Cryptocurrency

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

Iran Rial Crash: ईरान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी तेहरान में इस हफ्ते बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी मुख्य वजह देश की Rial का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना है। लगातार बढ़ती महंगाई, लोगों की बचत का खत्म होना और कमजोर आर्थिक नीतियों ने जनता का गुस्सा सड़कों पर ला दिया है।   ईरान में Rial की ऐतिहासिक गिरावट के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। महंगाई, बैंकिंग संकट और Bitcoin जैसे विकल्पों पर बढ़ती चर्चा के बारे में जानें   Rial की ऐतिहासिक गिरावट  रिपोर्ट्स के अनुसार, जून के बाद से ईरानी Rial की खरीदने की ताकत 40% से ज्यादा घट चुकी है। इसी दौरान इजरायल के साथ हुए सीमित लेकिन तीखे सैन्य टकराव ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल, स्थिति यह है कि 1 अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख Rial के बराबर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।   Economic mismanagement — The story of the past, present, and future. Bitcoin is a new way for the

Don't Miss