Jump Trading: क्रिप्टो बाजार में बड़े खिलाड़ियों की चालें हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार सुर्खियों में मशहूर क्रिप्टो ट्रेडिंग और मार्केट मेकिंग फर्म Jump Trading है। कंपनी ने डिसेंट्रलाइज्ड परपेचुअल एक्सचेंज Lighter के हालिया airdrop से 24 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। यह फायदा Lighter के नए टोकन LIT के जरिए मिला है, जिसने लॉन्च के साथ ही मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली।
Jump Trading ने Lighter के airdrop से करोड़ों की कमाई की है, जानिए LIT टोकन, कंपनी की रणनीति, बड़ा पोर्टफोलियो और Justin Sun की खरीद।
Lighter Airdrop से Jump को क्या मिला?
क्रिप्टो एनालिस्ट के मुताबिक, Jump Trading को करीब 1 करोड़ LIT टोकन मिले हैं। यह संख्या LIT की कुल सप्लाई का लगभग 1% है। Jump ने नवंबर के मध्य में Lighter प्लेटफॉर्म पर मार्केट मेकिंग शुरू की थी, जिसके बाद उसे यह बड़ा इनाम मिला। इसके अलावा, मार्केट मेकर्स को रिवॉर्ड देने के लिए बनाए गए कुछ खास एड्रेस में भी 3,23,956.6 LIT टोकन ट्रांसफर किए गए।
Jump Crypto received a 9,284,890 $LIT airdrop (≈ $24.2M).
They began market-making on Lighter in mid-November.
Of the 9,284,890 LIT, 323,956.6 LIT was distributed to newly created wallets, which likely represents the portion earned directly for market-making activity. This…
— MLM (@mlmabc) December 31, 2025
वॉलेट डेटा क्या संकेत देता है?
Lighter.xyz के ऑन-चेन डेटा से पता चलता है कि Jump के अकाउंट्स ने 6 दिसंबर 2025 को सिर्फ एक बार डिपॉजिट किया। इसके बाद किसी तरह की एक्टिव ट्रेडिंग नहीं दिखी। Jump के कुल 24 वॉलेट्स Lighter पर मौजूद हैं। इनमें सबसे बड़े वॉलेट में 4,80,049.2 LIT टोकन रखे गए हैं।
2 दिसंबर 2025 तक इन वॉलेट्स से कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिससे साफ है कि कंपनी ने टोकन को होल्ड करके रखा है। इससे माना जा रहा है कि Jump की रणनीति फिलहाल ट्रेडिंग के बजाय लॉन्ग टर्म होल्डिंग पर आधारित है।
READ MORE: AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा
Jump Crypto का बड़ा पोर्टफोलियो
डेटा के अनुसार, Jump Crypto का कुल पोर्टफोलियो करीब 799.10 मिलियन डॉलर का है। इसमें कई बड़े और मजबूत क्रिप्टो एसेट शामिल हैं।
- Bitcoin : 3,477 BTC, कुल वैल्यू 309.12 मिलियन डॉलर, हाल ही में 1.63% की बढ़त
- Stablecoins:
- USDC: 132.787 मिलियन
- USDT: 87.755 मिलियन
- Solana: 1.021 मिलियन SOL, वैल्यू 130.06 मिलियन डॉलर, 2.12% की तेजी
- Ethereum:
- 14,272 ETH
- 11,503 STETH, वैल्यू 34.8 मिलियन डॉलर
- WLFI टोकन:481 मिलियन, कीमत $30.03 मिलियन
कानूनी विवाद भी बना हुआ है
Jump Trading इस समय एक बड़े विवाद का सामना भी कर रही है। कंपनी पर Terraform Labs के पतन से जुड़े मामले में करीब 4 बिलियन डॉलर का मुकदमा चल रहा है। अमेरिकी जिला अदालत का आरोप है कि Jump ने TerraUSD और Luna के दौरान मार्केट में हेरफेर कर मुनाफा कमाया है। यह मामला Do Kwon को 15 साल की सजा मिलने के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गया है।
READ MORE: Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना
Lighter की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता
Lighter ने हाल ही में अपना Token Generation Event पूरा किया है, जिसमें प्रोजेक्ट की वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई है। पिछले एक महीने में Lighter पर करीब 179 बिलियन डॉलर की ट्रेडिंग हुई है। इससे यह Hyperliquid के बाद दूसरा सबसे बड़ा डिसेंट्रलाइज्ड परपेचुअल प्लेटफॉर्म बन गया है।
DeFiLlama के अनुसार
- TVL: 1.29 बिलियन डॉलर
- Open Interest: 1.36 बिलियन डॉलर
Justin Sun की LIT में दिलचस्पी
Tron के फाउंडर Justin Sun ने भी LIT टोकन में बड़ा दांव लगाया है। उन्होंने हाल ही में 33 मिलियन डॉलर को 13.25 मिलियन LIT टोकन में बदला, जो कुल सप्लाई का 1.33% है। इससे पहले उन्होंने LLP में करीब 200 मिलियन डॉलर जमा किए थे।
LIT टोकन की मौजूदा कीमत
CoinMarketCap के मुताबिक, फिलहाल LIT टोकन 2.68 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप लगभग 672 मिलियन डॉलर है। Jump Trading और Justin Sun जैसे बड़े निवेशकों की मौजूदगी ने LIT को क्रिप्टो मार्केट में एक मजबूत और चर्चित टोकन बना दिया है।
