Mappls public transport feature: Google Maps को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैप प्लेटफॉर्म Mappls यानी MapMyIndia अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप में मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट को शामिल कर लिया है। जिससे अब यूजर्स को बस, मेट्रो और ट्रेन की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं इन नए फीचर में और क्या है खासियत।
MapMyIndia के Mappls ऐप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर लाइव। जानिए किन शहरों में मिलेगी बस, मेट्रो और ट्रेन रूट की सुविधा।
अब एक ही ऐप में सबकुछ
Mappls के इस बड़े अपडेट के बाद यूजर्स केवल कार या बाइक रूट ही नहीं। यह अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पूरे नेटवर्क को भी आसानी से एक्सप्लोर कर सकेंगा। ऐप पर अब मेट्रो लाइन, रेलवे रूट, बस स्टॉप, स्टेशन और इंटरचेंज जैसे जरूरी पॉइंट्स साफ तौर पर दिखाई देंगे। इससे यात्रा की प्लानिंग पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यात्रियों को तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प चुनने में मदद करेगा। निजी वाहन की बजाय जब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर बढ़ेंगे, तो सड़कों पर ट्रैफिक घटेगा और प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी।
READ MORE- MapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी पर चर्चा तेज
इन शहरों में मिल रही है नई सुविधा
फिलहाल, यह Mappls public transport फीचर देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर, नागपुर, कानपुर, आगरा, चंडीगढ़ और कोच्चि जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। आने वाले समय में इसे और शहरों तक विस्तार देने की योजना है।
READ MORE- Meta में शामिल हुआ Manus, अब AI करेगा असली काम
Android यूजर्स को करना होगा Wait
बता दें कि Mappls की यह सुविधा Android यूजर्स को अभी नहीं मिलने जा रही है। उन्हें इस फीचर का लाभ लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिलहाल, यह नई सुविधा अभी iOS और वेब वर्जन पर लाइव कर दी गई है। कंपनी ने साफ किया है कि Android यूजर्स के लिए भी जल्द ही इसका रोलआउट किया जाएगा। MapMyIndia के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म पर 40 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। साथ ही इस फीचर के आने के बाद मौजूदा मैप को और ज्यादा पावरफुल बना देता है। अब यूजर्स को ट्रैवल से जुड़ी लगभग हर जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी।
आने वाले समय में कंपनी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज और दूसरे पार्टनर्स के साथ मिलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को और मजबूत करने पर काम करेगी। जिससे देसी मैप और सटीक और सार्थक साबित हो सकता है।
