TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों को बेचने के लिए समझौते किए हैं। TikTok के CEO ने गुरुवार को कर्मचारियों को यह जानकारी दी। इस कदम से अमेरिका में ऐप पर संभावित प्रतिबंधों का खतरा कम होगा।
TikTok ने ByteDance के अमेरिकी कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा Oracle, Silver Lake और MGX को बेचा। अमेरिका में ऐप यूजर्स के लिए TikTok जारी रहेगा।
अमेरिका में TikTok की चुनौतियां
अमेरिका में TikTok की संपत्तियों को लेकर अनिश्चितता 2020 से बनी हुई थी। उस समय तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐप पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया। अब यह ऐप अमेरिका में 170 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
डील के मुख्य निवेशक और JV की संरचना
ByteDance ने Oracle, Silver Lake और MGX के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट्स किए हैं। इन निवेशकों के साथ मिलकर TikTok USDS Joint Venture LLC बनाई जाएगी। Oracle, Silver Lake और MGX मिलकर नई कंपनी का 45% हिस्सा रखेंगे, 30.1% हिस्सा ByteDance के कुछ मौजूदा निवेशकों के पास रहेगा और 19.9% हिस्सा ByteDance के पास रहेगा।
READ MORE: Foxconn ने OpenAI के साथ की साझेदारी, AI के लिए बड़े निवेश का ऐलान
डील का महत्व
इस डील से अमेरिका के यूजर्स को TikTok का इस्तेमाल जारी रखने का मौका मिलेगा। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
READ MORE: Gemini 3 लॉन्च के बाद लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
डील पूरी होने की तारीख
डील 22 जनवरी 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। इससे ByteDance पर सालों से चली आ रही अमेरिकी कारोबार को बेचने की मजबूरी खत्म होगी।
