Amazon से रोहित प्रसाद का एग्जिट, AI रणनीति में बड़ा बदलाव

11 mins read
19 views
December 18, 2025

Amazon Leadership Change: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Amazon इस समय अपनी AI रणनीति को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी है। AI की रेस में Google, Microsoft और OpenAI जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर के बीच Amazon ने अपनी AI लीडरशिप में अहम बदलाव किए हैं। इस बदलाव की जानकारी Amazon के CEO एंडी जेसी ने दी है जिसे बाद में कंपनी ने आधिकारिक बयान में भी कन्फर्म किया है। इस बदलाव का सबसे अहम पहलू रोहित प्रसाद का कंपनी से जाना और पीटर डी-सैंटिस को Amazon की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी की कमान मिलना है।

Amazon ने अपनी AI टीम में बड़ा बदलाव किया है। Alexa और Nova AI से जुड़े रोहित प्रसाद कंपनी छोड़ रहे हैं, जबकि पीटर डी-सैंटिस को AI और चिप्स की कमान सौंपी गई है।

रोहित प्रसाद का Amazon से सफर

रोहित प्रसाद ने 2013 में Amazon जॉइन किया था। उस समय Alexa सिर्फ एक नया और प्रयोगात्मक आइडिया था। एंडी जेसी के मुताबिक, रोहित शुरुआती टीम का हिस्सा थे, जिनका लक्ष्य एक ऐसा कन्वर्सेशनल AI बनाना था जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सके।

समय के साथ Alexa एक ग्लोबल प्रोडक्ट बन गया, जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करने लगे। पिछले कुछ सालो में रोहित प्रसाद की जिम्मेदारी और बढ़ी है। उन्होंने Amazon Nova AI मॉडल्स और कंपनी के AGI संगठन का नेतृत्व किया।

एंडी जेसी ने बताया कि रोहित की अगुवाई में Amazon ने 12 फाउंडेशन मॉडल तैयार किए है, जो कीमत और परफॉर्मेंस के लिहाज से मजबूत माने जाते हैं। आज इन मॉडल्स का इस्तेमाल हजारों कंपनियां अलग-अलग इंडस्ट्री और कामों में कर रही हैं। जेसी ने रोहित को जुनूनी, समर्पित और निस्वार्थ लीडर बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।

अब बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी

यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब हाल ही में Amazon का बड़ा टेक इवेंट AWS re:Invent हुआ था। इस इवेंट में AI टूल्स और सर्विसेज पर खास फोकस किया गया। इसके बावजूद मार्केट में यह चर्चा बनी हुई है कि कोर AI मॉडल डेवलपमेंट में Amazon अपने कुछ प्रतिद्वंद्वियों से पीछे है।

एंडी जेसी ने इस बात को खुलकर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे अहम मोड़ पर हैं, जहां हमारी नई टेक्नोलॉजी आने वाले समय में ग्राहकों के अनुभव को तय करेगी। Amazon का मानना है कि अगर AI मॉडल्स, कस्टम चिप्स और भविष्य की कंप्यूटिंग को एक ही लीडर के तहत लाया जाए, तो फैसले तेजी से होंगे और काम ज्यादा फोकस्ड होगा।

AI में Amazon के बड़े निवेश

Amazon सिर्फ अपनी अंदरूनी टीम पर ही निर्भर नहीं है। कंपनी ने AI स्टार्टअप Anthropic में करीब 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। Anthropic की टेक्नोलॉजी को Amazon अपने कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में इस्तेमाल कर रहा है।

इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार Amazon OpenAI में भी करीब 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के संभावित निवेश पर विचार कर रही है। इससे साफ है कि Amazon AI को अपने भविष्य की सबसे अहम टेक्नोलॉजी मान रहा है।

READ MORE: भारत के लिए Google की AI रणनीति: इन पर रहेगा फोकस

पीटर डी-सैंटिस को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अब Amazon की AI मॉडल्स, कस्टम सिलिकॉन चिप्स और क्वांटम कंप्यूटिंग की जिम्मेदारी पीटर डी-सैंटिस संभालेंगे। डी-सैंटिस पिछले 27 सालों से Amazon से जुड़े हैं और AWS के शुरुआती दिनों से ही कंपनी का मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने 2006 में Amazon EC2 के लॉन्च में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने स्टोरेज, नेटवर्किंग और मॉनिटरिंग जैसी कई AWS सर्विसेज को आगे बढ़ाया है। 2015 में Annapurna Labs के अधिग्रहण में भी उनकी बड़ी भूमिका रही। यही लैब Amazon के Graviton और Trainium जैसे कस्टम चिप्स डिजाइन करती है।

हाल के सालों में डी-सैंटिस AWS इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी कंप्यूटिंग को लीड कर रहे थे। उनके तहत दुनिया भर में 38 रीजन और 120 अवेलेबिलिटी जोन में फैले डेटा सेंटर्स आते हैं। एंडी जेसी का कहना है कि अब डी-सैंटिस पूरी तरह AI, चिप्स और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को एक साथ आगे बढ़ाने पर फोकस करेंगे।

Amazon की AI रिसर्च का अगला चरण

इस बदलाव के साथ Amazon के AGI संगठन में फ्रंटियर मॉडल रिसर्च टीम की कमान अब पीटर अबील को दी गई है। पीटर अबील एक जाने-माने AI रिसर्चर हैं और Covariant नाम की रोबोटिक्स स्टार्टअप के को-फाउंडर भी हैं। Amazon ने पिछले साल इसी कंपनी से टैलेंट हायर किया था। पीटर अबील Amazon की रोबोटिक्स टीम के साथ भी काम जारी रखेंगे, जिससे AI और रोबोटिक्स के बीच बेहतर तालमेल बनने की उम्मीद है।

READ MORE: AI और क्रिएटिव दुनिया: क्रिएटर्स ने बनाई नई Coalition, नियमों की मांग तेज

आगे क्या होगा

एंडी जैसी ने साफ किया कि रोहित प्रसाद अपनी मर्जी से Amazon छोड़ रहे हैं। हालांकि,  उनके आगे के प्लान्स अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। Amazon की तरफ से इस बदलाव को निरंतरता और फोकस के रूप में पेश किया गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Poco M8 Pro में क्या है खास, लीक ने खोल दिए बड़े राज!
Previous Story

Poco M8 Pro में क्या है खास, लीक ने खोल दिए बड़े राज

Next Story

Polygon PoS में RPC समस्या का समाधान, नेटवर्क बना स्थिर

Latest from News

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

Startup Funding 2025: 2025 भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 10.5 अरब डॉलर की
राघव चड्ढा ने डिजिटल क्रिएटर्स के अधिकारों की उठाई आवाज

राघव चड्ढा ने डिजिटल क्रिएटर्स के अधिकारों की उठाई आवाज

Raghav Chadha: AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में डिजिटल कंटेंट और क्रिएटर्स के अधिकारों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा

Don't Miss