CoinDCX में Coinbase की Minority Stake को CCI की हरी झंडी

8 mins read
19 views
coindcx
December 18, 2025

Cryptocurrency India: CCI ने अमेरिकी क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase Global Inc. को CoinDCX ब्रांड और तकनीक के मालिक DCX Global Limited में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह कदम Coinbase के भारत में अपने संचालन को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

CCI ने कहा कि यह मंजूरी केवल DCX Global Limited में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए दी गई है। DCX Global Limited मॉरीशस में स्थित है और यह CoinDCX क्रिप्टो एक्सचेंज का ब्रांड, तकनीक और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी रखता है। भारत में CoinDCX का संचालन Neblio Technologies Pvt Ltd. के जरिए होता है।

Coinbase ने CoinDCX में Minority Stake खरीदी, CCI ने दी मंजूरी। जानें कंपनी के विस्तार, वित्तीय प्रदर्शन और सुरक्षा सुधार के बारे में।

Coinbase का भारत में निवेश और विस्तार

Coinbase Global Inc. अमेरिका में स्थित है और दुनिया के 100 से अधिक देशों में क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म संचालित करता है। हाल ही में इसने भारत में भी अपना संचालन शुरू किया है। अक्टूबर में Coinbase ने CoinDCX में 2.45 बिलियन डॉलर की पोस्ट मनी वैल्यूएशन पर नया निवेश किया है। यह निवेश Coinbase Ventures द्वारा पहले किए गए निवेश का विस्तार है।

Coinbase ने पहली बार 2020 में CoinDCX में 3 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। Coinbase का कहना है कि यह निवेश भारत और मध्य पूर्व में अग्रणी क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगा।

CoinDCX का परिचालन और आकार

2018 में सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने CoinDCX की स्थापना की है। यह भारत का एक बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है और 2021 में भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न बना है। अब तक इसने 240 मिलियन डॉलर से अधिक फंडिंग जुटाई है।

CoinDCX के 2 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और 500 से अधिक क्रिप्टो एसेट्स लिस्टेड हैं। तिमाही ट्रेडिंग वॉल्यूम 2.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी भारत और UAE में काम करती है और BitOasis का अधिग्रहण कर मध्य पूर्व में भी प्रवेश कर चुकी है।

जुलाई तक CoinDCX का वार्षिक समूह राजस्व 1,179 करोड़ रुपये था। वार्षिक लेनदेन वॉल्यूम 13.7 लाख करोड़ रुपये और कस्टडी के तहत एसेट्स 10,000 करोड़ रुपये से अधिक थे।

वित्तीय प्रदर्शन

FY25 में CoinDCX का नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY24 में यह 1.5 करोड़ रुपये था। संचालन राजस्व 43% बढ़कर 559.6 करोड़ रुपये हुआ।

READ MORE: Crypto मार्केट में गिरावट जारी, Bitcoin 6 महीने के निचले स्तर पर

सुरक्षा घटना और सुधार

जुलाई में CoinDCX को 44 मिलियन डॉलर का बड़ा क्रिप्टो हैक झेलना पड़ा। हैक का निशाना आंतरिक हॉट वॉलेट था। इसके बाद कंपनी ने बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया और वित्तीय नुकसान अपने आंतरिक कोष से पूरा किया। इस घटना के कारण CTO, CHRO और CISO जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने पद छोड़ दिया।

अन्य CCI मंजूरी और बाजार पर प्रभाव

CCI ने Japan Post Co Ltd. को Logisteed Holdings Ltd में 19.9% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी भी दी। Japan Post दुनिया भर में पोस्ट, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट और बैंकिंग सेवाओं में सक्रिय है। Logisteed विभिन्न लॉजिस्टिक और फॉरवर्डिंग सेवाएं प्रदान करता है। CCI का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि बड़े अधिग्रहण से बाजार में अनुचित प्रतिस्पर्धा न हो और व्यापार में संतुलन बना रहे।

READ MORE: RBI की वॉर्निग, Cryptocurrency कोई पैसा नहीं…

यह निवेश और मंजूरी भारत के क्रिप्टो और डिजिटल निवेश परिदृश्य को और मजबूत कर सकती है। Coinbase और CoinDCX के सहयोग से भारतीय यूजर्स को अधिक सुविधा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिल सकेगा, जबकि कंपनी की वैश्विक स्थिति भी मजबूत होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ai mixed
Previous Story

भारत में यूजर्स और डेटा के लिए OpenAI, Google और Perplexity आमने-सामने

mogo g
Next Story

बड़ी बैटरी, मजबूत बॉडी के साथ moto g Power 2026 लॉन्च…जानें खासियत

Latest from Apps

Don't Miss