एलन मस्क ने कहा कि एक्स जल्द ही एक नई ईमेल सेवा शुरू कर सकता है। इसमें यूजर को हर चीज मिलगी जिसपर वह काम करना चाहते हैं।
Elon Musk New Service : एलन मस्क अपने यूजर के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाले हैं। मस्क ने कहा है कि वह एक्स में जल्द ही एक नई ईमेल सेवा शुरू कर सकते हैं, जिसका नाम ‘Xmail’ हो सकता है। Xmail बिल्कुल Google के Gmail और दूसरी ईमेल सेवाओं की तरह ही काम करेगा। वहीं, रविवार को एक यूजर ने सुझाव दिया कि Xmail अच्छा रहेगा, जिस पर मस्क ने जवाब दिया कि यह उनकी टू-डू लिस्ट में है।
टॉप पर हैं ये Mail Service
बता दें कि Email service दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने Apple Mail है। 2024 के सितंबर तक इसका मार्केट शेयर 53.67% हो जाएगा, फिर Gmail का नंबर आता है, जिसकी हिस्सेदारी 30.70% है। इसके अलावा Outlook, Yahoo! Mail और Google Android भी काफी फेमस हैं। वहीं अब, मस्क का Xmail भी इन सभी बड़ी ईमेल सर्विस को कड़ी टक्कर दे सकता है।
यूजर ने दिया सुझाव
इस खबर से मस्क के फैंस और एक्स यूजर काफी खुश हैं। कई लोगों को इस नई ईमेल सेवा का आइडिया बहुत पसंद आया। इतना ही इस नहीं कुछ लोगों ने तो और भी नए प्रोडक्ट्स के सुझाए दे दिए हैं। इस मामले में गुंथर ईगलमैन ने लिखा कि ‘XPhone क्यों नहीं? हम सब इसके पक्ष में हैं।
वहीं, एक अन्य यूजर ने मस्क से जल्दी काम करने को कहा। उसने कहा कि वह हर चीज पर Google की पकड़ से तंग आ चुका है। वहीं, उसने मस्क से अपील है की जैसे उसने X को आजाद किया है वैसे ही अब वह Email को भी आजाद करे। बता दें कि एलन मस्क अपने एक्स को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बना रहे हैं , जहां सब कुछ उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि अगर Xmail वाकई बन जाता है तो यह दुनिया के ईमेल बाजार को बदल सकता है।