अगर आप भी WhatsApp में स्टोरेज की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन टिप्स को अपनाएं। इसके बाद आपके फोन में स्टोरेज की कोई समस्या नहीं आएगी।
Whatsapp storage : WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों लाखों करोड़ों यूजर हैं। इसका इस्तेमाल देश-विदेश तक में किया जाता है। इन सबके बीच WhatsApp पर स्टोरेज की प्रॉब्लम भी बहुत आती है। WhatsApp पर फोटो-वीडियो शेयरिंग और चैटिंग हर चीज के लिए स्टोरेज की जरूरत होती है। ऐसे में अगर स्टोरेज खत्म हो जाए तो क्या करें? इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इससे निजात पाने के लिए आपको एक ट्रिक्स बताएंगे, जिसका यूजकर कर के आप भी इस समस्या से निजात पा लेंगे।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए यह प्रक्रिया एक जैसी है। दोनों फोन में स्टोरेज खाली करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- WhatsApp के सेटिंग में जाएं। स्टोरेज और डेटा पर क्लिक करें। स्टोरेज मैनेज करने के ऑप्शन पर क्लिक करें। डेटा को सॉर्ट, फिल्टर और डिलीट करें।
- चैट या चैनल चुनें। डिलीट आइटम पर क्लिक करें। अगर किसी फोटो या वीडियो की कई कॉपी हैं, तो स्पेस बनाने के लिए सभी कॉपी डिलीट कर दें।
- WhatsApp से अनावश्यक मीडिया फाइल्स को डिलीट करें। यह ऑप्शन आपको फोन गैलरी में मिलेगा। इसके अलावा आप इसे गैलरी से परमानेंटली डिलीट भी कर सकते हैं।
चैट हिस्ट्री डिलीट करें
WhatsApp स्टोरेज को क्लियर करने के लिए आप चैट हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित चैट को ओपन करें। ऊपर दिए गए तीन डॉट्स या चैट में सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। More पर क्लिक करें। ‘Clear chat history’ का ऑप्शन दिखेगा। चैट हिस्ट्री को डिलीट करें। ज्यादातर स्पेस ग्रुप चैट्स के पास होता है। आप समय-समय पर अपने ऑफिस ग्रुप और फ्रेंड्स ग्रुप की चैट को डिलीट कर सकते हैं।