Vi handset insurance plan: भारत में स्मार्टफोन अब सिर्फ कम्युनिकेशन का जरिया नहीं, बल्कि पढ़ाई, काम, बैंकिंग और एंटरटेनमेंट तक हर जरूरत से जुड़ चुका है। ऐसे में फोन चोरी या गुम हो जाना किसी छोटे नुकसान से कहीं ज्यादा बड़ा झटका माना जाता है। खासकर प्रीपेड यूजर्स के लिए, जिनके पास अब तक फोन इंश्योरेंस जैसे विकल्प आसानी से उपलब्ध नहीं थे। इसी को देखते हुए Vodafone Idea ने प्रीपेड सेगमेंट में एक नया प्लान लाया है। दरअसल, Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए रिचार्ज पैक्स के साथ हैंडसेट थेफ्ट और लॉस इंश्योरेंस लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा ऑफर है, जिसमें प्रीपेड यूजर्स को iOS और Android दोनों स्मार्टफोन्स के लिए चोरी और गुम होने का कवर दिया जा रहा है। आमतौर पर स्मार्टफोन इंश्योरेंस केवल स्क्रीन या हार्डवेयर डैमेज तक सीमित रहता है।
अब रिचार्ज के साथ मिलेगा फोन इंश्योरेंस। Vi के नए प्लान्स से मिलेगा हजारों रूपए तक का हैंडसेट कवर, जानें कैसे मिलेगा फायदा।
क्यों महत्वपूर्ण है यह प्रयास
Ministry of Statistics and Programme Implementation की मई 2025 की रिपोर्ट बताती है कि भारत के करीब 85.5 प्रतिशत घरों में कम से कम एक स्मार्टफोन मौजूद है। वहीं मिड-रेंज फोन की कीमतें 20 से 25 हजार रुपये तक पहुंच चुकी हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए या कहीं खो जाए, तो उसे दोबारा खरीदना कई लोगों के लिए भारी खर्च साबित होता है। Vi का यह ऑफर इसी बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखकर लाया गया है।
READ MORE- अमेरिका चीन के बाद AI ताकत बना भारत… देखिए रैंकिंग की रिपोर्ट
कैसे काम करता है Vi का इंश्योरेंस ऑफर
Vi ने इस हैंडसेट इंश्योरेंस को तीन प्रीपेड रिचार्ज पैक्स में शामिल किया है। 61 रूपए का पैक, 30 दिनों की इंश्योरेंस वैलिडिटी। 201 रूपए का पैक, 180 दिनों की कवरेज। 251 रूपए का पैक, 365 दिनों तक का इंश्योरेंस। इन सभी पैक्स में चोरी या गुम होने की स्थिति में अधिकतम 25,000 रूपए तक का कवर मिलता है। खास बात यह है कि इंश्योरेंस के साथ-साथ यूजर्स को डेटा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। यानी रिचार्ज सिर्फ सुरक्षा ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी करता है।
READ MORE- Amazon Kindle में आया ‘Ask This Book’ AI फीचर
वर्तमान में चली आ रही इंश्योरेंस से कैसे अलग
आमतौर पर फोन इंश्योरेंस लेने के लिए अलग से पॉलिसी खरीदनी पड़ती है, जिसमें प्रीमियम ज्यादा होता है और क्लेम की प्रकिया भी काफी जटिल होती है। Vi ने इन्हीं जटिलता को देखकर छोटे रिचार्ज अमाउंट में इंश्योरेंस को जोड़कर इसे ज्यादा वहन करने योग्य बनाया है। कंपनी का दावा है कि क्लेम प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल होगा और मौजूदा कस्टमर डेटा के इस्तेमाल से कागजी और प्रकिया में लगनेवाले टाइम कम किया जाएगा।
Vi की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा
यह ऑफर Vi के वैल्यू-एडेड सर्विसेज पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी Hero Unlimited, Super Hero और NonStop Hero जैसे प्लान्स में नाइट अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और पूरे दिन अनलिमिटेड डेटा जैसे फीचर्स दे चुकी है। अब फोन इंश्योरेंस को रिजार्ज के साथ जोड़कर यूजर्स की सुरक्षा और सुविधा दोनों जरूरतों को एक साथ कवर करने की कोशिश की है। बता दें कि पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi Max प्लान्स में फैमिली डेटा शेयरिंग और कस्टमाइज्ड बेनिफिट्स मिलते हैं।
अन्य टेलीकॉम कंपनी पर रहेगा नजर
कम शब्दों में कहें तो Vi ने प्रीपेड रिचार्ज कॉल तक सीमित नहीं है सुरक्षा कवच के तौर भी जोड़ दिया है। आने वाले समय में दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इस तरह के इंश्योरेंस-बेस्ड रिचार्ज मॉडल को अपनाते हैं या नहीं।
