Yi He Binance: दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी को फाउंडर Yi He को कंपनी का Co CEO नियुक्त कर दिया है। यह घोषणा Binance Blockchain Week के दौरान की गई है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब Binance दुनिया भर में लगभग 300 मिलियन यूजर्स के आंकड़े को छूने के करीब है और कई देशों में अपनी रेगुलेटरी स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है।
Binance ने बड़ा बदलाव करते हुए अपनी को-फाउंडर Yi He को Co-CEO नियुक्त किया है। कंपनी अब 1 अरब यूजर्स तक पहुंचने और ग्लोबल रेगुलेशन को मजबूत करने पर फोकस कर रही है।
CEO Richard Teng क्या बोले
Binance के मौजूदा CEO Richard Teng ने कहा कि Yi He कंपनी की शुरुआत से ही उसकी सबसे महत्वपूर्ण नेताओं में से एक रही हैं। उनके अनुसार Yi ने हमेशा इनोवेटिव, यूजर फर्स्ट और मजबूत बिजनेस स्ट्रेटजी पर फोकस किया है। उनकी सोच ने Binance के विजन और कल्चर को बनाने में बड़ा योगदान दिया है। Teng ने यह भी दोहराया कि Binance का लक्ष्य दुनिया का सबसे विश्वसनीय और रेग्युलेटेड एक्सचेंज बनना है। उनका मानना है कि Yi He की लीडरशिप कंपनी को 1 अरब यूजर्स तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
Binance का बड़ा फोकस
Richard Teng ने बताया कि Binance अब Web3 के लिए एक मजबूत ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रहा है। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि लोग एक ज्यादा खुली और निष्पक्ष फाइनेंशियल सिस्टम का हिस्सा बनें। हमें यकीन है कि डिजिटल एसेट्स आगे चलकर और भी ज्यादा मुख्यधारा में आएंगे। Teng ने कहा कि Binance हमेशा यूजर्स को सुरक्षित, पारदर्शी और जिम्मेदार सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Leadership Update:
We are delighted to welcome Binance co-founder @heyibinance into her new role as Co-CEO.
Yi has always played an important role, shaping our culture, driving innovation, and championing a user-first approach across our entire ecosystem.
Her leadership has… pic.twitter.com/CqsuTkb0gc
— Binance (@binance) December 3, 2025
Yi He ने क्या कहा?
अपने बयान में Yi He ने कहा कि Binance के अगले विकास चरण में Richard Teng और उनका अनुभव बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि Richard रेग्युलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स में दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उन शुरुआती लोगों में शामिल थे जिन्होंने क्रिप्टो को रेग्युलेट करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
Yi He ने कहा कि उनके और Teng के अलग-अलग अनुभव और सोच Binance को दुनिया में जिम्मेदारी से विस्तार करने और बेहतर इनोवेशन लाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी का हर कदम यूजर्स की सुरक्षा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया जाएगा।
READ MORE: कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस
‘Yi He कंपनी की पहचान गढ़ने वाली नेता’
Binance ने X पर अपडेट साझा करते हुए Yi He को Co-CEO के रूप में आधिकारिक तौर पर वेलकम किया है। कंपनी ने लिखा है कि Yi ने Binance की शुरुआत से ही हमारी संस्कृति, इनोवेशन और यूज़र-फर्स्ट एप्रोच को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी लीडरशिप Binance की पहचान बनाने में हमेशा अहम रही है।
कंपनी ने यह भी कहा कि Yi He और Richard Teng साथ मिलकर Binance को उसके अगले विकास चरण में लेकर जाएंगे, जहां ग्लोबल रेग्युलेटरी स्ट्रक्चर को और मजबूत करना, प्लेटफॉर्म को और पारदर्शी और सुरक्षित बनाना, सुरक्षित क्रिप्टो अपनाने को बढ़ावा देने पर फोकस होगा।
READ MORE: Binance पर Altcoin ट्रेडिंग का रिकॉर्ड टूटा, 82.3% वॉल्यूम तक पहुंचा
Binance का अगला अध्याय क्या होगा?
Yi He को Co-CEO बनाना एक ऐसा कदम है जिसे इंडस्ट्री के कई लोग पहले से अनुमान लगा रहे थे क्योंकि Binance की रणनीति और कम्युनिटी ग्रोथ में उनका योगदान हमेशा मजबूत रहा है।
कंपनी के सामने क्या है नए लक्ष्य
- कठिन वैश्विक रेग्युलेटरी माहौल में स्मार्ट तरीके से आगे बढ़ना
- इनोवेशन को और तेज करना
- सुरक्षित और जिम्मेदार क्रिप्टो प्रयोग को बढ़ावा देना
