WhatsApp, Facebook, Instagram के बंद होने पर Meta ने क्या बोला

4 mins read
205 views
Instagram
December 12, 2024

WhatsApp, Facebook और Instagram के अचानक डाउन होने के बाद Meta ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। Meta ने एक्स पर कहा कि जल्द इसे सॉल्व किया जाएगा।

Meta Statement After Down Social Media: WhatsApp, Facebook और Instagram के डाउन होने से यूजरों को काफी परेशानी हुई थी। अब इस मामले में Meta का बयान आया है। Meta ने कहा है कि हम माफी चाहते हैं कि यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि बीती रात करीब 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही है। यह समस्या अचानक शुरू हुई, जिसने दुनियाभर के करोड़ों यूजरों को प्रभावित किया है। अभी भी WhatsApp ठीक से काम नहीं कर रहा है और लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है।

Meta ने क्या कहा

Meta ने एक्स पर कहा है कि हमारे ऐप का इस्तेमाल करने में कई यूजर्स को समस्या आ रही है। हम समस्या को हल करने पर हम काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। आपको हुई परेशानी के लिए खेद है।

दूसरी देशों से भी आई शिकायत

बीती रात करीब 11 बजे तक Meta सर्वर डाउन होने के कारण WhatsApp, Instagram and Facebook ने अचानक काम करना बंद कर दिया था। इस पर यूजर ने अपनी परेशानी एक्स  पर बतानी शुरू कर दी, वहीं दूसरे देशों से भी लोगों ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने की खबरें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों से भी आई हैं। यह दिक्कत डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी। रात 11:45 बजे के बाद तीनों प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे काम करने लगे।

WhatsApp के अलावा Instagram और Facebook का भी स्वामित्व Meta के पास ही है। यह तीनों ही काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स अपना काफी समय बिताते हैं। ऐसे में इसके अचानक बंद होने से यूजर काफी परेशान हो गए थे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Realme
Previous Story

15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च होगा Realme का ये धांसू फोन

Gemini 2.0 Launched
Next Story

AI अब खुद लेगा सारे फैसले, इंसान का काम करेगा आसान

Latest from Latest news

Don't Miss