WhatsApp स्टेटस अब देगा इंस्टा वाली फील…जानिए कैसे…

5 mins read
24 views
WhatsApp-स्टेटस-अब-देगा-इंस्टा-वाली-फील
December 2, 2025

WhatsApp new feature: WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है जो स्टेटस को और मजेदार बनाता है। अब इस फीचर्स का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने WhatsApp Status और आकर्षक बना सकते हैं। iPhone यूजर्स अपने WhatsApp Status पर एक इमोजी स्टिकर जोड़ सकेंगे जिसे दर्शक सिर्फ एक टैप में रिएक्शन के रूप में भेज पाएंगे। इससे स्टेटस पहले अधिक इंटरएक्टिव और मजेदार बन जाएगा। साथ ही, यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा अनुभव देगा लेकिन व्हाट्सएप की प्राइवेसी को भी बनाए रखेगा है।

WhatsApp का नया फीचर आपके स्टेटस को देगा नई पहचान…जानिए क्या है पूरा मामला और कैसे बदलने वाला है स्टेटस अनुभव।

स्टेटस पर रिएक्शन देना होगा आसान

WABetaInfo के मुताबिक, फिलहाल iOS के चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसके तहत स्टेटस फोटो या वीडियो पर इमोजी स्टिकर सीधे दिखाई देता है। दर्शक जैसे ही स्टेटस खोलते हैं, उन्हें इमोजी एक्शन के रूप में दिखता है और वे तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके लिए किसी मेन्यू को खोलने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे स्टेटस पर रिएक्शन देना पहले से कहीं आसान और तेज हो गया है।

READ MORE- Sony का बड़ा प्लान, 2026 में आएगा डिजिटल डॉलर वाला स्टेबलकॉइन!

यूजर्स के प्राइवेसी का रखा गया है ख्याल

यह अपडेट स्टेटस को Instagram की तरह इंटरेक्टिव बनाता है लेकिन एक महत्वपूर्ण अंतर के साथ। दर्शकों द्वारा भेजा गया रिएक्शन केवल स्टेटस लगाने वाले यूजर को ही दिखाई देगा। कोई अन्य व्यक्ति या थर्ड पार्टी इसे नहीं देख सकेगी। इससे यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है।

READ MORE- इस देश ने अमेरिका से पहले उतार दिया अंतरिक्ष में एआई सैटेलाइट…अब हो रही चर्चाएं

अपने पसंद के इमोजी चुनने की भी सुविधा

साथ ही, यूजर्स को अपने पसंद के इमोजी चुनने की भी सुविधा दी गई है। हालांकि डिफॉल्ट इमोजी हार्ट आईज है, लेकिन चाहें तो वे फायर, हंसी, शॉक या किसी अन्य इमोजी का उपयोग कर सकते हैं। इससे स्टेटस का मूड और अभिव्यक्तिपूर्ण बन जाता है। यह फीचर WhatsApp iOS beta v25.35.10.70 पर उपलब्ध है और धीरे-धीरे अधिक iPhone यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। यह छोटा लेकिन महत्वपूर्ण अपडेट स्टेटस अनुभव को और अधिक एंगेजिंग बनाता है और यूजर्स को तेजी से प्रतिक्रिया देने की सुविधा प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin-की-बड़ी-गिरावट
Previous Story

Bitcoin की बड़ी गिरावट! एशियाई मार्केट झटके से क्रिप्टो हुआ लाल

Latest from News

Don't Miss