Elon Musk AI Future: नौकरी का अर्थ आने वाले दो दशकों में पूरी तरह बदल सकता है। एलन मस्क का कहना है कि AI और रोबोटिक्स इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं कि भविष्य में बहुत से लोगों के लिए पैसे कमाने के लिए काम करना जरूरी नहीं रहेगा। उन्होंने यह बात Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत से कही है, जो बिजनेस, टेक्नोलॉजी और भविष्य के उद्यमियों पर केंद्रित है।
एलन मस्क का कहना है कि AI और रोबोटिक्स के तेज विकास से आने वाले सालों में काम करना विकल्प बन सकता है।
उद्यमिता की असली नींव
कामत ने मस्क को बताया कि उनके दर्शकों में युवा भारतीय फाउंडर्स हैं, जो जोखिम लेकर आगे बढ़ने के नए आइडियाज खोज रहे हैं। इस पर मस्क ने कहा कि उद्यमिता का मूल विचार हमेशा एक जैसा रहता है लोगों के लिए उपयोगी चीजें बनाना और लंबी अवधि की सोच पर काम करना।
यूनिवर्सल हाई इनकम का विचार
मस्क ने बताया कि आने वाले समय में यूनिवर्सल बेसिक इनकम से आगे बढ़कर ‘यूनिवर्सल हाई इनकम’ की सोच उभर सकती है। जैसे-जैसे मशीनों की क्षमता और प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, अर्थव्यवस्था अभाव से निकलकर प्रचुरता की ओर बढ़ सकती है। मशीनें कम लागत पर ढेरों चीजें और सेवाएं बना पाएंगी, जिससे महंगाई घटकर डिफ्लेशन की स्थिति बन सकती है और आम लोगों का खर्च भी कम हो सकता है। मस्क ने कहा कि काम करना शायद एक विकल्प बन जाए। लोग इसे जरूरत नहीं, बल्कि शौक की तरह कर सकते हैं।
READ MORE: WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat?
भारत की युवा पीढ़ी और बदलता करियर
भारत की वर्कफोर्स दुनिया की सबसे युवा वर्कफोर्स में शामिल है। हर साल लाखों छात्र नौकरी की उम्मीद में कॉलेज से निकलते हैं, लेकिन यदि ऑटोमेशन अधिकतर रूटीन काम संभाल लेता है, तो करियर का ढांचा पूरी तरह बदल सकता है । मस्क के अनुसार, लोग भविष्य में करियर पैशन के आधार पर चुन सकते हैं, न कि सिर्फ पेट पालने के लिए।
READ MORE: भारत-रूस तेल विवाद पर भड़के नवारो, एलन मस्क ने X पर दिया बड़ा बयान
शिक्षा प्रणाली पर नए सवाल
भारत की शिक्षा व्यवस्था अभी भी डिग्री, परीक्षा और सरकारी नौकरियों पर बेस्ड है, लेकिन एक ऐसा भविष्य जहां AI और रोबोट अधिकांश काम कर रहे हों, वहां छात्रों को रचनात्मकता, जिज्ञासा और समस्या-समाधान जैसी स्किल्स सिखाने की जरूरत होगी।
