JioSaavn ने पार किए 500 मिलियन डाउनलोड

4 mins read
30 views
JioSaavn ने पार किए 500 मिलियन डाउनलोड
November 28, 2025

JioSaavn 500M Downloads: भारत के मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी ने Google Play Store पर 500 मिलियन डाउनलोड पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि पाने वाला JioSaavn एकमात्र भारतीय म्यूजिक ऐप बन गया है। इससे Reliance के बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम की मजबूती भी साफ दिखाई देती है। JioSaavn अब JioHotstar के बाद दूसरा भारतीय प्लेटफॉर्म है जो इतने बड़े स्तर तक पहुंचा है।

JioSaavn ने Google Play Store पर 500 मिलियन डाउनलोड का रिकॉर्ड हासिल किया, जानें कैसे नए फीचर्स, बेहतर रिकमेंडेशन और सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स ने इसकी ग्रोथ को बढ़ाया।

प्रोडक्ट अपडेट्स ने बढ़ाया यूज़र का भरोसा

कंपनी ने बताया कि पिछले 1 साल में किए गए फीचर अपडेट्स से डाउनलोड में तेजी आई है। इनमें बेहतर और स्मार्ट होम फीड, मल्टीलिंगुअल सर्च को आसान बनाना और यूजर की पसंद के हिसाब से पर्सनलाइज्ड म्यूजिक रिकमेंडेशन शामिल हैं। साथ ही नए प्लेलिस्ट, कम्युनिटी फीचर्स और यूजर जनरेटेड प्लेलिस्ट ने लोगों की ऐप पर एंगेजमेंट भी बढ़ाई।

READ MORE: Jio Hotstar से क्यों नाराज हो रहे ‘क्रिकेट लवर्स’?

सस्ते सब्सक्रिप्शन ऑफर्स भी बने डाउनलोड बढ़ाने का कारण

कंपनी ने हाल ही में काफी आकर्षक Pro प्लान्स लॉन्च किए है।

  • 9 में 2 महीने का ऑडियो प्लान
  • 399 का सालाना Pro प्लान

इन ऑफर्स ने नए यूजर्स को ऐप आजमाने के लिए प्रेरित किया और कई पुराने यूजर प्रीमियम प्लान में अपग्रेड हुए।

READ MORE: Free TV का बड़ा स्कैम? Dor TV ने हजारों कस्टमर को ठगा

आगे भी होगी नई फीचर्स में निवेश की तैयारी

कंपनी का कहना है कि 500 मिलियन डाउनलोड के बाद भी वह नए फीचर्स, बेहतर रिकमेंडेशन और नई पार्टनरशिप को लेकर लगातार काम करती रहेगी। Jio Saavn का फोकस भारतीय ऑडियो स्ट्रीमिंग मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने पर होगा, जहां ग्लोबल और इंडियन दोनों तरह के प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब रोबोट चलेगा ही नहीं उड़ेगा भी…खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान….

Latest from Entertainment

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

AI वॉइस क्लोनिंग और MaxView 3.0 के साथ JioHotstar लाए इमर्सिव क्रिकेट एक्सपीरियंस, हर कैमरा एंगल और लाइव हाइलाइट्स का मज़ा।  Riya Voice Assistant:

Don't Miss