SpaceX ने किए 105 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर

6 mins read
36 views
November 27, 2025

SpaceX Bitcoin: Elon Musk की कंपनी SpaceX ने हाल ही में लगभग 105.4 मिलियन डॉलर के Bitcoin को नए वॉलेट पते पर भेजा है। Arkham Intelligence के अनुसार, इस ट्रांसफर में कुल 1,163 BTC शामिल थे। कंपनी ने इसे दो नए वॉलेट्स में बांटा है। पहले वॉलेट में 399 BTC और दूसरे में 764 BTC गए हैं। यह SpaceX का 29 अक्टूबर के बाद पहला बड़ा Bitcoin मूवमेंट है। इस समय कंपनी के पास कुल 6,095 BTC हैं, जिनकी कीमत लगभग 556.7 मिलियन डॉलर है।

SpaceX ने 105 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर किए हैं। अब कंपनी के पास कुल 6,095 BTC हैं, जानिए SpaceX के इस बड़े कदम और इसके पीछे के कारण।

ट्रांसफर के पीछे संभावित कारण

SpaceX के Bitcoin ट्रांसफर के पीछे का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं है। ब्लॉकचेन एक्सपर्ट का मानना है कि यह कस्टडी मैनेजमेंट का हिस्सा हो सकता है। इसमें कंपनियां सुरक्षा और संचालन के कारण पुराने वॉलेट्स से नए वॉलेट्स में कॉइन्स शिफ्ट करती हैं। यह कदम पुराने एड्रेस से नए एड्रेस में सुरक्षा सुधार और अपग्रेडेड प्रोटोकॉल के तहत Coin ट्रांसफर करने का संकेत देता है।

SpaceX ने पहले भी अपने Bitcoin पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। 2022 में कंपनी ने अपने Bitcoin होल्डिंग्स का लगभग 70% घटा दिया था। यह फैसला Terra Luna और FTX क्रैश के कारण मार्केट के उतार चढ़ाव से प्रभावित माना गया है। तब से SpaceX ने नए Bitcoin में निवेश नहीं किया है, लेकिन मौजूदा पोर्टफोलियो को समय-समय पर वॉलेट्स के बीच ट्रांसफर करती रही है।

READ MORE: Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता

हाल की गतिविधियों में बड़ा पैटर्न

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अक्टूबर में 281 BTC को नए वॉलेट में ट्रांसफर किया था। इसके अलावा, नवंबर में 133 मिलियन डॉलर से अधिक के Bitcoin भी नए वॉलेट्स में भेजे गए। विश्लेषकों ने देखा कि ये नए वॉलेट SpaceX नियंत्रित के रूप में नहीं दिख रहे हैं, जिससे आंतरिक रीस्टक्चरिंग या कस्टडी एरेन्जमेंट के संकेत मिलते हैं।

इतिहास और Tesla का संदर्भ

SpaceX के Bitcoin होल्डिंग्स में पिछले सालों में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। 2021 और 2022 में कंपनी के पास 1.6 मिलियन डॉलर से अधिक के Bitcoin थे, लेकिन 2022 के मध्य तक यह 400 मिलियन डॉलर से नीचे आ गए।

READ MORE: QNB ने USD पेमेंट के लिए अपनाया JPMorgan का ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म

दूसरी तरफ Tesla अभी भी सबसे बड़ी कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डिंग्स में से एक रखती है। Tesla के पास 11,509 BTC हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.05 मिलियन डॉलर है। Tesla ने 2024 में 760 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर के बाद चुप्पी साध ली है, जबकि SpaceX ने हाल ही में सक्रिय मूवमेंट दिखाई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब अंतरिक्ष में भी होगा AI एंट्री!... जानिए कैसे और कब तक है संभव
Previous Story

अब अंतरिक्ष में भी होगा AI एंट्री!… जानिए कैसे और कब तक है संभव

DWF Labs का 75 मिलियन डॉलर का धमाकेदार DeFi फंड लॉन्च!
Next Story

DWF Labs का 75 मिलियन डॉलर का धमाकेदार DeFi फंड लॉन्च!

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss