Google पर क्या-क्या सर्च करते हैं पाकिस्तानी, जानकर छूट जाएगी हंसी

6 mins read
142 views
Google
December 11, 2024

Google ने अपना Year In Search 2024 की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से पता चला है कि पाकिस्तान लोग सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं।

Pakistani People Search Topic In Google 2024 : Google ने हाल ही में अपना Year In Search 2024 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जानकारी दी गई है कि अलग-अलग देशों में लोगों ने क्या-क्या सबसे ज्यादा सर्च किया। बता दें कि भारत में लोगों ने जहां IPL, T20 World Cup, Olympics जैसे टॉपिक्स में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है तो वहीं पाकिस्तान में लोगों ने अजीबो गरीब चीजें सर्च की है। पाकिस्तान ने ऐसी-ऐसी चीजें सर्च की है, जिसे जानकर आपको हंसी आ जाएगी। पाकिस्तान ने सर्च रिजल्ट में How To सेक्शन बनाया है, जहां बताया गया कि लोगों ने Google से क्या- क्या पूछा है। पाकिस्तान में top 2 में से एक टॉपिक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। दादी की मौत से पहले लखपति कैसे बनें।

Google पर सर्च किया मतदान केंद्र

पाकिस्तान में 2024 की शुरुआत में चुनाव हुए थे, जिसमें शाहबाज शरीफ राष्ट्रपति चुने गए थे। ऐसे में पाकिस्तानियों ने Google पर मतदान केंद्रों के बारे में खूब सर्च किया। उन्होंने नजदीकी मतदान केंद्र का पता लगाने के लिए मतदान केंद्र का पता लिखा।

दादी के मरने से पहले लखपति कैसे बनें

पाकिस्तानियों ने Google search पर सबसे ज्यादा अजीब टॉपिक सर्च किया था। पाकिस्तानियों ने Google पर सर्च किया कि ‘दादी के मरने से पहले लखपति कैसे बनें’। आपको बता दें, ‘दादी के मरने से पहले लखपति कैसे बनें’ एक Netflix मूवी है, जो अप्रैल में रिलीज हुई थी। यह थाईलैंड की मूवी है, जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया।

यूज कार को कैसे खरीदें

सबको मालूम है कि पाकिस्तान में कारों के रेट काफी ज्यादा हैं। अगर कोई अच्छी कार खरीदना चाहता है तो उसे 50 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में लोग सेकंड हैंड कार ही खरीदना पसंद करते हैं। वहीं, लोगों ने इसके बारे में Google पर भी सर्च किया है।

बिना पैसे निवेश किए कैसे कमाएं

पाकिस्तानी लोगों के इस सर्च से पता चलता है कि वहां के लोग बिना पैसा लगाए लखपति-करोड़पति बनना चाहते हैं। ऐसे में वहां के लोगों ने Google पर सर्च किया कि बिना पैसा लगाएं पैसे कैसे कमाएं जाएं।

YouTube पर कैसे डाउनलोड करें वीडियो

YouTube पर वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के लोगों ने Google से पूछा कि पीसी पर यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook
Previous Story

ऑनलाइन ठगी से ऐसे बचाएगा Facebook, शुरु किया ये प्रोग्राम

Google Search
Next Story

Google या Open AI? क्या है दोनों में अंतर, किसमें मिल रहे ज्यादा फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss