ChatGPT Voice Mode: OpenAI ने ChatGPT का बड़ा नया अपडेट जारी किया है, जिसमें वॉइस और टेक्स्ट दोनों इंटरफेस को एक ही चैट में जोड़ा गया है। अब यूजर किसी भी चैट में सीधे बोल सकते हैं और जवाब उन्हें टेक्स्ट, आवाज या तस्वीर में मिलेगा। अच्छी बात यह है कि अब मोड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ChatGPT का नया अपडेट अब वॉइस और टेक्स्ट को एक ही चैट में जोड़ता है। यूजर आसानी से बोलकर या पढ़कर जवाब देख सकते हैं। नया डिजाइन बातचीत को स्मूथ, तेज और इंटरएक्टिव बनाता है।
एक ही जगह पर मिलेगा पूरा अनुभव
पहले वॉइस मोड में मैप या विज़ुअल अपडेट नहीं दिखते थे, लेकिन अब नए डिजाइन में ChatGPT रीयल-टाइम मैप्स, इमेज और टेक्स्ट सब एक साथ दिखने को मिलेगा।
हर वॉइस बातचीत का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट
इस अपडेट का एक बड़ा फीचर है जो भी आप बोलेंगे, उसका पूरा टेक्स्ट चैट में स्क्रॉलिंग ट्रांसक्रिप्ट के रूप में दिखेगा। इसके क्या-क्या फायदे हैं?
- लंबी बातचीत को आसानी से दोबारा पढ़ सकते हैं
- सुनने और पढ़ने के बीच तुरंत स्विच कर सकते हैं
- बातचीत को ट्रैक करना और समझना पहले से आसान हो गया है
READ MORE: आज से FREE हुआ ChatGPT Go, ऐसे करें तुरंत एक्टिवेट
पुराना वॉइस मोड भी उपलब्ध
अगर किसी को पुराना वॉइस ओनली लेआउट पसंद है, तो सेटिंग्स में जाकर उसे फिर से चुन सकते हैं। हालांकि, OpenAI का कहना है कि आगे के अपडेट नए यूनिफाइड मोड पर ही आधारित होंगे।
READ MORE: OpenAI का ChatGPT गानों के कॉपीराइट उल्लंघन में दोषी
धीरे-धीरे सबके लिए रोलआउट
यह नया डिजाइन वेब और मोबाइल दोनों पर सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी हो रहा है। अब ChatGPT Voice सीधे मेन चैट विंडो में ही काम करेगा, जिससे बातचीत बिल्कुल प्राकृतिक और निर्बाध हो जाती है।
