मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इस साल काफी इजाफा हुआ है, जिसके कारण वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं।
Mark Zuckerberg Networth : Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक जाना नाम हैं, जो पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं। इसके अलावा मार्क Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के सीईओ भी हैं। मार्क का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है। लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते हैं। इन सबके बीच खबर है मार्क जुकरबर्ग इस साल और भी ज्यादा अमीर हो गए हैं। उनकी संपत्ति में 87.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, संपत्ति में इजाफा होने के बाद वह अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनसे ज्यादा अमीर अब सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस हैं। जुकरबर्ग के पास वॉरेन बफेट, केन ग्रिफिन, पीटर थील और मार्क क्यूबा जैसे कई अमीर लोगों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा उनके पास संपत्ति है।
मार्क जुकरबर्ग की संपत्ती
मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 215 अरब डॉलर हो गई है। अमीर लोगों की सूची में उनसे पहले सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस का नाम ही आता है, जिनके पास 362 अरब डॉलर और 240 अरब डॉलर की संपत्ति है।
कैसे हुए इतने अमीर
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta शेयर बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस साल Meta शेयर की कीमत में 80% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी की वैल्यू भी बहुत बढ़ गई है। Meta की वैल्यू अब 1.5 ट्रिलियन डॉलर से भी ज़्यादा है।
Meta के अच्छे प्रदर्शन से हुए जुकरबर्ग अमीर
Meta के अच्छे प्रदर्शन की वजह से जुकरबर्ग की संपत्ति में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इसके साथ ही वॉरेन बफेट जैसे कुछ अमीर लोग अपना पैसा दान करते हैं, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति जुकरबर्ग से कम बढ़ती है।
बफेट, ग्रिफिन, थिएल की नेटवर्थ में इजाफा
बर्कशायर हैथवे के शेयर मूल्य में उछाल के कारण इस साल बफेट की कुल संपत्ति में 27.2 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। ग्रिफिन, थिएल और क्यूबा की संपत्ति में 5.9 बिलियन डॉलर, 6.7 बिलियन डॉलर और 1.2 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।