Grayscale Investments ने NYSE में फाइल किया पहला IPO

7 mins read
21 views
Grayscale Investments ने NYSE में फाइल किया पहला IPO
November 15, 2025

Grayscale Investments: क्रिप्टो एसेट मैनेजर Grayscale Investments ने सार्वजनिक होने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी पहली IPO न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में GRAY टिकर के तहत फाइल की है। जुलाई में कंपनी ने गोपनीय रूप से फाइलिंग की थी और अब यह कदम इसे सार्वजनिक बनने की ओर ले जाता है। हालांकि, शेयरों की संख्या और IPO प्राइस रेंज अभी तय नहीं हुई है।

Grayscale Investments का पहला IPO NYSE में फाइल,  क्रिप्टो मार्केट में निवेश के नए अवसर और कंपनी के वित्तीय आंकड़ों की आसान जानकारी पढ़ें।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब कई क्रिप्टो कंपनियां पारंपरिक शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में अमेरिकी सरकार के छोटे शटडाउन ने SEC की समीक्षा प्रक्रिया धीमी कर दी, जिससे इस साल IPO करने वाली कंपनियों के लिए समय सीमित हो गया।

DCG की भूमिका और मार्केट जोखिम

Grayscale की फाइलिंग के अनुसार, इसकी पैरेंट कंपनी Digital Currency Group IPO के बाद भी क्लास B शेयरों के जरिए नियंत्रण बनाए रखेगी। इन शेयरों में 10 वोट होंगे, लेकिन कोई आर्थिक अधिकार नहीं होगा। इसका मतलब है कि DCG बोर्ड चुनाव, मर्जर और अन्य रणनीतिक फैसलों में प्रभाव बनाए रख सकेगी।

निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि Grayscale का कारोबार क्रिप्टो मार्केट पर निर्भर है। जब क्रिप्टो की कीमतें गिरती हैं, तो कंपनी की आय भी घटती है। इसकी प्रमुख Bitcoin Trust ETF में निवेशकों की निकासी इसके जोखिम को दर्शाती है, हालांकि कंपनी के पास सबसे बड़े क्रिप्टो पोर्टफोलियो में से एक है।

Grayscale के वित्तीय आंकड़े

30 सितंबर 2025 तक के नौ महीनों में, Grayscale ने 203.3 डॉलर  मिलियन नेट इनकम और 318.7 मिलियन डॉलर रिवेन्यू रिपोर्ट किया। यह पिछले साल के 223.7 मिलियन डॉलर नेट इनकम और 397.9 मिलियन डॉलर  रिवेन्यू से लगभग 20% कम है।

कंपनी के Assets Under Management (AUM) लगभग 35 बिलियन डॉलर हैं। ऑपरेटिंग गतिविधियों से कंपनी ने 179.3 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि 179.1 मिलियन डॉलर मुख्य रूप से IPO खर्च और सहयोगियों को वितरित किए गए। निवेश गतिविधियां कम रही।

READ MORE: Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला!

कंपनी का इतिहास

Stamford, Connecticut स्थित Grayscale, Digital Currency Group का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 2013 में Barry Silbert ने की थी। यह कंपनी Bitcoin और Ethereum के निवेश उत्पाद बनाने वाली पहली कंपनियों में से एक थी।

2023 में Grayscale ने कोर्ट केस जीतकर अपने Bitcoin Trust को U.S. ETF में बदलने की अनुमति पाई। कंपनी 45 से अधिक क्रिप्टो टोकन वाले डिजिटल एसेट फंड्स चलाती है। इसके मुख्य Bitcoin ETF, GBTC, में पिछले साल 21 बिलियन डॉलर और 2025 में अब तक 3 बिलियन डॉलर की निकासी हुई। कम शुल्क वाला Bitcoin Mini ETF लॉन्च किया गया, जिसमें अब लगभग 5 बिलियन डॉलर के एसेट्स हैं।

READ MORE: SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ

IPO का महत्व

Grayscale का IPO सिर्फ कंपनी के लिए नहीं, बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पारंपरिक निवेशकों को नियंत्रित और नियमबद्ध तरीके से क्रिप्टो एसेट मैनेजमेंट में निवेश का अवसर देगा। इस तरह, Grayscale का सार्वजनिक होना कंपनी की यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर है और क्रिप्टोकरेंसी को मुख्यधारा के निवेशकों के लिए और अधिक सुलभ बनाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Spotify ने भारत में बदला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान
Previous Story

Spotify ने भारत में बदला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान

Deepfake के Most Dangerous Celebrity लिस्ट में शामिल हुए ये फेमस सीतारे
Next Story

Deepfake के Most Dangerous Celebrity लिस्ट में शामिल हुए ये फेमस सीतारे

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss