BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने दिल्ली सर्किल में 10 हजार नए 4G टावर इंस्टॉल किए हैं, जो BSNL और MTNL नेटवर्क में तीव्रगति से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। खास बात यह है कि यह नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। कंपनी सितंबर में अपने यूजर्स के हित में देशभर में 1 लाख नए 4जी टॉवर लॉन्च कर चुकी है।
दिल्ली-एनसीआर यूजर्स की होनेवाली है बल्ले-बल्ले, BSNL लॉन्च करने जा रही 5G सेवा…मिलेगा बेहतर नेटवर्क कवरेज और तेज़ कनेक्टिविटी
स्वदेशी तकनीक से बना 5G सर्विस होगा लॉन्च
BSNL ने देश के टेलीकॉम सेक्टर में ‘मेड इन इंडिया’ तकनीक की ताकत दिखा दी है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में लगे ये 10 हजार टावर न सिर्फ 4G बल्कि 5G सर्विस के लिए भी तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक है कंपनी बहुत जल्द यानी नए साल में दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी।
READ MORE- Paytm का नया वर्जन App लॉन्च, अब हर पेमेंट पर उगलेगा GOLD
भारत में तेज़ी से बढ़ रही 5G इंफ्रास्ट्रक्चर
पिछले कुछ वर्षों से प्राइवेट कंपनियों के बीच तेज़ इंटरनेट स्पीड की रेस चल रही थी, जिसमें अब BSNL भी उतर चुका है। दूरसंचार विभाग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 5जी टॉवर काफी तेजी बढ़ते हुए अक्टूबर तक 5,08732 का आंकड़ा पार कर चुका है। सितंबर महीने में यह आंकड़ा 5,04,588 ही थी। यानी कंपनी ने सितंबर-अक्टूबर के बीच 4144 नए 5जी टॉवर लगाने ने कामयाबी हासिल की, जो कंपनी की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। कंपनी ने पूरे देश में 1 लाख से अधिक 4G टावर लाइव किए हैं। इससे यूज़र्स को पहले की तुलना काफी फायदा हुआ।
प्राइवेट बनाम सरकारी नेटवर्क
जहां Jio और Airtel पहले ही देशभर में 5G कवरेज फैला चुके हैं। अब BSNL भी इस दिशा में अपना डेग बढ़ा चुका है। 5G नेटवर्क के साथ बाजार में उतर रहा है। वहीं Vodafone-idea भी 5G लॉन्च के विस्तार पर काम कर रही है और आनवाले दिनों में 17 प्रायरिटी टेलीकॉम में 5 जी लॉन्च करेगी। अभी तक 29 शहरों में 5जी सेवाएं लॉन्च कर चुकी है।
READ MORE- पाकिस्तान में डिजिटल रूपया और स्टेबलकॉइन की तैयारी
ग्रामीण क्षेत्रों में होगा तेज नेट और कॉल क्वालिटी
बताया जा रहा है कि BSNL का यह प्रयास सिर्फ महानगरों तक ही सीमित नहीं रहनेवाला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस नेटवर्क को पहुंचाएगा। इससे न केवल इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी बल्कि कॉल क्वालिटी में भी बेहतर इजाफा होगा। यानी देश के हर कोने में सस्ता नेटवर्क सेवा मिल सकता है।
यूजर्स को मिल सकता है सबसे सस्ता 5G नेटवर्क
अगर BSNL तेजगति से 5G नेटवर्क को विस्तार करने में सफल होती है तो यह यूजर्स के लिए सबसे सस्ते और तेज इंटरनेट का एक नया विकल्प के तौर उभरेगा।
