Microsoft के इस बदलाव के कारण बदलना पड़ेगा अपना कंप्यूटर

4 mins read
102 views
Microsoft
December 9, 2024

Microsoft ने Windows 11 के लिए TPM 2.0 अनिवार्य कर दिया है, जिसके चलते कई यूजर्स को अपना कंप्यूटर बदलना पड़ सकता है।

Microsoft  Windows 11: Microsoft ने जब से Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है, तब से कंपनी इस बात पर जोर दे रही है कि वही लोग इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को चला सकते हैं जो कुछ जरूरतों को पूरा करते हैं। हालांकि, लोगों ने किसी तरह उन जरूरतों को इग्नोर कर उन डिवाइस पर भी Windows 11 को इंस्टॉल किया है, जो इसे स्पोर्ट नहीं करते हैं। बता दें कि नए अपडेट के साथ Microsoft ने इस जरूरत को और भी सख्त कर दिया है कर Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए TPM 2.0 को अनिवार्य कर दिया है। कंपनी की तरफ से यह बदलाव कई Windows 11 यूजर्स के लिए बुरी खबर है।

अनसपोर्टेड PC पर Windows 11 चला रहे हैं

Microsoft ने Windows 11 के लिए TPM 2.0 को अनिवार्य कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी इस आवश्यकता में कुछ ढील देगी और फर्स्ट-जेनरेशन TPM वाले पुराने Windows 11 PC को नए वर्जन में अपडेट करने की अनुमति देगी। Microsoft ऐसा नहीं करने जा रहा है, भले ही PC बाकी सभी अनिवार्यताओं को पूरा करता हो, लेकिन TPM 2.0 के बिना वह विंडोज 11 का नया वर्जन नहीं चला पाएगा। यह उन यूजर्स पर भी लागू होता है जो किसी तरह जुगाड़ करके अनसपोर्टेड पीसी पर विंडोज 11 चला रहे हैं।

कंपनी के इस कदम के पीछ क्या है वजह

कंपनी के अनुसार, TPM 2.0 यूजर्स के डेटा और गोपनीयता के लिए एक जरूरी सुरक्षा आवश्यकता है। AI सुविधाओं और उपकरणों के एकीकरण को देखते हुए यह आवश्यकता कुछ हद तक समझ में आती है, क्योंकि यह यूजर्स को गोपनीयता और डेटा सुरक्षा के मामले में कुछ हद तक मन की शांति प्रदान करेगी।

आप क्या कर सकते हैं

अगर आपके PC में TPM 2.0 नहीं है या वह Windows 11 की जरूरतों को पूरा नहीं करता है, तो आपके पास अभी सिर्फ दो ही रास्ते हैं। पहला आप अपने पुराने PC को छोड़ दें और नया खरीद लें। दूसरा  मैकबुक पर स्विच करना है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube Premium
Previous Story

YouTube के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

Airtel
Next Story

Airtel के AI का खुलासा, Spam Call और SMS में कौन सा राज्य आगे

Latest from Gadgets

Don't Miss