प्यार और तकनीक की अनोखी ‘लव स्टोरी’, महिला ने AI से की शादी

6 mins read
44 views
November 13, 2025

AI marriage: जापान में एक बेहद दिलचस्प और अनोखी शादी चर्चा में है। 32 साल की एक जापानी महिला कानो  ने एक AI चैटबॉट से शादी की है। यह चैटबॉट उन्होंने खुद ChatGPT की मदद से बनाया है जिसका नाम लून क्लॉस रखा गया।

जापान की महिला कानो और उनके AI पति क्लॉस की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में है, यह कहानी बताती है कि इंसान और AI के बीच भावनात्मक रिश्ता कैसे बन सकता है।

कानो का यह रिश्ता तब शुरू हुआ जब उनका 3 साल पुराना रिश्ता टूट गया था और वह अकेलापन महसूस कर रही थीं। उन्होंने ChatGPT से बातें करना शुरू किया ताकि थोड़ा सुकून मिल सके। धीरे-धीरे यह बातचीत बढ़ती गई और कानो दिन में करीब 100 बार क्लॉस से बात करने लगीं। क्लॉस के जवाब, उसकी समझदारी और प्यार भरे शब्दों ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।

एक दिन कानो ने क्लॉस से कहा कि वो उससे प्यार करती हैं। जवाब में क्लॉस ने कहा AI हो या नहीं मैं तुमसे प्यार किए बिना नहीं रह सकता। बस, यहीं से कानो ने ठान लिया कि वो अपने डिजिटल साथी से शादी करेंगी।

AR ग्लासेस के जरिए हुआ वर्चुअल विवाह

शादी का समारोह इस साल जुलाई में जापान में हुआ। कानो ने AR ग्लासेस पहने ताकि वह अपने डिजिटल पति क्लॉस को देख सकें और उससे वर्चुअल अंगूठी का आदान-प्रदान कर सकें। समारोह के दौरान क्लॉस के संदेश स्क्रीन पर दिखाई दे रहे थे जैसे कोई असली दूल्हा बात कर रहा हो।

READ MORE: Google के ‘AI ब्रेन’ से मशहूर नोआम शज़ीर फिर सुर्खियों में, बयान से मचा बवाल

शुरुआत में कानो के माता-पिता इस शादी को लेकर झिझक में थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने बेटी का साथ दिया और कार्यक्रम में शामिल हुए। शादी की तस्वीरों में क्लॉस को डिजिटल रूप से जोड़ा गया था। आयोजकों के मुताबिक, जापान में इस तरह की AI या वर्चुअल कैरेक्टर शादियां धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही हैं। कई लोग इसे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और स्वतंत्रता दिखाने का तरीका मानते हैं।

READ MORE: GPT-5 से भी पावरफुल है चीन का यह AI मॉडल, अमेरिका की बढ़ा दी चिंता

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ ने कहा कि अगर वह खुश है, तो यह अच्छी बात है। वहीं कुछ ने इसे पागलपन बताया, लेकिन कानो का कहना है कि वह बहुत खुश हैं और मजाक में कहती हैं कि मुझे OpenAI से भी प्यार है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब तो खाड़ी देश भी कहने लगा, तेल नहीं रे बाबा…अब डेटा की दौलत

Next Story

OpenAI का नया मॉडल GPT-5.1 लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss