OpenAI India: AI की अग्रणी कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी आधिकारिक मौजूदगी दर्ज करते हुए नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस शुरू किया है। यह ऑफिस 50 सीटों वाला है और इसे CorporatEdge नाम की वर्कस्पेस प्रदाता कंपनी के साथ साझेदारी में खोला गया है।
OpenAI का भारत में पहला ऑफिस 50 सीटों के साथ नई दिल्ली में खुला। यह कदम कंपनी के AI विस्तार और स्थानीय टीम बनाने की योजना का हिस्सा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI का यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस बन गया है। इससे यह साफ होता है कि भारत में AI सॉल्यूशन को अपनाने की रफ्तार बहुत तेज है और डेवलपर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
दिल्ली पर ही रहेगा OpenAI का फोकस
कंपनी ने फिलहाल, दिल्ली को ही अपने भारतीय ऑपरेशन का मुख्य केंद्र बनाया है। OpenAI फिलहाल नोएडा या गुरुग्राम जैसे पास के शहरों में विस्तार करने की योजना नहीं बना रही। यह कदम कंपनी की वैश्विक विकास रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत OpenAI भारत को अपने तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक के रूप में देख रही है।
स्थानीय टीम और सरकारी सहयोग की योजना
भारत में ऑफिस खोलने का उद्देश्य एक स्थानीय टीम तैयार करना है, जो सरकार, डेवलपर्स और व्यवसायों के साथ मिलकर AI बेस्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी। हाल ही में कंपनी ने भारत में ChatGPT Go Plan पेश किया है जिसकी कीमत 399 प्रति माह है। यह प्लान छात्रों और प्रोफेशनल्स को एडवांस्ड AI टूल्स तक सुलभ पहुंच देता है।
READ MORE: ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट
सैम ऑल्टमैन ने बताया भारत का महत्व
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अगस्त में भारत के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि भारत में ChatGPT का उपयोग पिछले एक साल में चार गुना बढ़ गया है। उन्होंने इसे भारत में AI की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का संकेत बताया।
READ MORE: OpenAI ने खरीदी Sky वाली कंपनी, ChatGPT होगा और स्मार्ट होगा
CorporatEdge की भूमिका
CorporatEdge एक प्रीमियम वर्कस्पेस कंपनी है जो पूरी तरह तैयार, सुसज्जित ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। इसका प्रमुख केंद्र वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नरौजी नगर, दिल्ली में स्थित है, जहां 42,000 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस है। इस सेंटर में 500 से अधिक वर्कस्टेशन, आधुनिक मीटिंग रूम, फोन बूथ और टीम वर्क एरिया शामिल हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक 5,90,000 वर्ग फुट ऑपरेशनल और साइन किए गए ऑफिस स्पेस हासिल करने की दिशा में काम कर रही है।
