आ गया WhatsApp का नया सुरक्षाकवच: अब हैकिंग का खतरा होगा खत्म!

10 mins read
35 views
आ गया WhatsApp का नया सुरक्षाकवच: अब हैकिंग का खतरा होगा खत्म!
November 12, 2025

Strict Account Settings: डिजिटल युग में जहां संचार का सबसे भरोसेमंद जरिया WhatsApp बन चुका है।  वहीं साइबर हैकिंग और डेटा चोरी के खतरे भी तेजी से बढ़े हैं। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब एक नया सुरक्षा कवच लेकर आ रहा है। जो यूजर्स के डेटा को पूरी तरह एक क्लिक पर सुरक्षित रख सकता है। दरअसल, WhatsApp ने अपने यूजर्स के हितो का ध्यान रखते हुए एक नया फीचर “Strict Account Settings” को जोड़ा है। यह फीचर उन यूज़र्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जो साइबर अटैक या हैकिंग के ज्यादा खतरे में रहते हैं, जैसे जर्नलिस्ट, एक्टिविस्ट या फिर नामचीन हस्तियां। अब सभी को इस फीचर्स से सुरक्षा मिल सकेगा। इसकी जानकारी टेक वेबसाइट WABetaInfo ने सबसे पहले साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल यह फीचर iOS बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। शीध्र ही सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। यानी अभी Android यूजर्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

बड़े काम की चीज है यह WhatsApp नया फीचर्स, हैकिंग की खतरा से देगा एक क्लिक पर सुरक्षा

क्या है Strict Account Settings फीचर?

इस फीचर्स के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। WhatsApp का यह नया मोड यूज़र्स को वन-क्लिक सिक्योरिटी देगा। अभी तक यूज़र्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को मैन्युअली एडजस्ट करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। पहले जैसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना, अनजान कॉलर्स को ब्लॉक करना या लिंक प्रीव्यू बंद करना पड़ता था। लेकिन अब यह सब एक साथ सिर्फ एक क्लिक में हो जाएगा।

ऐसे बनेगा यूजर्स का सुरक्षाकवच

जब कोई यूज़र “Strict Account Settings” ऑन करेगा, तो ऐप अपने आप कई सुरक्षा परतें सक्रिय कर देगा। जैसे

  1. अनजान नंबरों की कॉल और मीडिया ब्लॉक – अब किसी अजनबी की कॉल या भेजे गए फोटो-वीडियो अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे।
  2. टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑटो ऑन – अकाउंट में लॉगिन करने से पहले डबल सिक्योरिटी लेयर अपने आप सक्रिय रहेगी।
  3. प्राइवेसी सेटिंग्स लॉक – कोई भी आसानी से आपके प्रोफाइल फोटो, स्टेटस या लास्ट सीन तक नहीं पहुंच पाएगा।
  4. ग्रुप इनवाइट सिर्फ कॉन्टैक्ट्स तक सीमित – अब कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा।
  5. एन्क्रिप्शन कोड बदलने पर अलर्ट – अगर किसी ने आपके चैट की एन्क्रिप्शन कुंजी में बदलाव किया, तो WhatsApp तुरंत नोटिफिकेशन देगा।
  6. लिंक प्रीव्यू बंद – किसी संदिग्ध लिंक को खोलने से पहले उसका प्रीव्यू नहीं दिखेगा, जिससे फ़िशिंग का खतरा घटेगा।

गुणवत्ता थोड़ा कम पर सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि Strict Mode ऑन करने पर कॉल या मैसेज की गुणवत्ता में थोड़ा असर पड़ सकता है, क्योंकि कई फीचर्स सीमित हो जाएंगे। लेकिन यह समझौता सुरक्षा के लिहाज से बेहद फायदेमंद होगा। है। यानी यह फीचर डिजिटल सेफ्टी के लिए “क्वालिटी से ज्यादा सिक्योरिटी” के सिद्धांत पर आधारित है।

READ MORE- पैसे दें और ईमानदारी से इस्तेमाल करें… Wikipedia ने चेताया

क्यों जरूरी है यह फीचर

वर्तमाव समय में WhatsApp सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल कम्युनिकेशन टूल बन चुका है। इसे बिज़नेस, पॉलिटिक्स, और मीडिया में संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के लिए भी बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं। ऐसे में, हैकर्स या साइबर अपराधियों के लिए यह आसान निशाना बन जाता है। यह फीचर्स इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है कि हाल ही में कई देशों में WhatsApp यूज़र्स को टारगेटेड हैकिंग” से जुझना पड़ा था। उनके अकाउंट्स को OTP या क्लोनिंग ट्रिक से हैक किया गया। Strict Account Settings जैसे फीचर्स  के आ जाने से इस खतरे को काफी हद तक रोका जा सकता है।

READ MORE: Paytm का नया वर्जन App लॉन्च, अब हर पेमेंट पर उगलेगा GOLD

फीचर कहां मिलेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर Privacy > Advanced Settings सेक्शन में जोड़ा जाएगा। यहां यूज़र्स को “Enable Strict Mode” का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन करते ही WhatsApp आपके अकाउंट की सभी सुरक्षा सेटिंग्स को एक उच्च स्तर पर ले जाएगा। यह फीचर आने वाले समय में Digital Security  के नए मानक तय कर सकता है। यह सिर्फ एक प्राइवेसी टूल नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए डिजिटल कवच है जो साइबर हमलों के निशाने पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अर्जेंटीना जज ने LIBRA क्रिप्टो मामले में फ्रीज की संपत्ति
Previous Story

अर्जेंटीना जज ने LIBRA क्रिप्टो मामले में फ्रीज की संपत्ति

Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Xbox Cloud Gaming
Next Story

Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Xbox Cloud Gaming

Latest from News

Don't Miss