ElonMusk: दुनियां के चर्चित अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक गजब का रोबोटिक फ्यूचर प्लान बनाया है। अगर यह प्लान सफल रहा तो इंसानों को कमाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्हें दो जून की रोटी के लिए सोचना भी नहीं पड़ेगा। ElonMusk यह मानते है कि दशकों में Roobot और Artificial Intelligence दुनिया की अधिकांश जिम्मेदारियां अपने हाथों में थाम लेंगे। यह केवल लोगों के शौक या रचनात्मक संतुष्टि के लिए काम करेंगे, जबकि रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने में भी सक्षम होगा। मस्क यह तर्क है कि अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का इस्तेमाल कर दुनिया से गरीबी को समाप्त किया जा सकता है। वो एक ऐसे समाज की कल्पना कर रहे हैं, जहां हर व्यक्ति को ‘यूनिवर्सल हाई इनकम मिलेगी। यानी एक निर्धारित आय, चाहे वो काम करे या न करे। इससे लोग अपनी पसंद का जीवन जी सकेंगे, बिना रोज़ी-रोटी की चिंता किए।
एलन मस्क का ग़ज़ब का है रोबोटिक फ्यूचर प्लान: इंसान करेगा मौज, सारा काम करेगा रोबोट
READ MORE: भारत में स्मार्टफोन हुए महंगे! 2000 रुपए तक बढ़ गई कीमत, आगे और लगेगा झटका
उत्पादन से सर्विस सेक्टर तक संभालेगा काम
दावा यह भी किया जा रहा है कि जब मशीनें बिना रूके, थके और बगैर आराम किए काम करेंगी तो Global उत्पादन में भी कई गुना बढ़ोत्तरी होगी। इससे लोगों को बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी। मस्क का यह भी मानना है कि न थकेंगी, न आराम करेंगी, तो ग्लोबल प्रोडक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी। इससे संसाधनों की उपलब्धता बढ़ेगी और हर AI Software इंसानी उत्पादकता को सीमित स्तर तक बढ़ाते हैं, वहीं फिजिकल वर्क करने वाले रोबोट इसे काफी हद तक बढ़ा सकता है। साल 2030 तक करीब 10 लाख रोबोट दुनिया भर में तैनात करने की बात कही जा रही है, जो उत्पादकता से लेकर सर्विस सेक्टर तक हर जगह काम करेंगे।
उठने लगे है विवादों के सुर
लेकिन मस्क का यह सोच जितना रोमांचक उतना आसान भी रहनेवाला नहीं है। धीरे-धीरे यह विवादित भी बनने लगा है। कई अर्थशास्त्री और तकनीकी विशेषज्ञ मानते हैं कि इंसानों की जगह रोबोट को पूरी तरह लाना आसान नहीं है, फिर भी अगर ऐसा होता है तो इससे आर्थिक असमानता और बढ़ सकती है, क्योंकि मशीनों का स्वामित्व किसी एक के ही होथों तक सीमित रहेगा। मस्क जिस यूनिवर्सल हाई इनकम की बात कर रहे हैं उसके लिए काफी पैसे चाहिए होंगे। जिनके पास पैसे होंगे जाहिर सी बात है एकाधिकार भी उन्हीं का रहेगा।
उठने लगे हैं रोबोटिक भविष्य सवाल
Tesla Optimus robot को लेकर भी कई सवाल उठने लगे हैं। कहा यह जा रहा है टेस्ला ने इन रोबोटों की बिक्री की योजना तो बना ली है, लेकिन अभी तक उनका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। फिलहाल मौजूद प्रोटोटाइप केवल कुछ बुनियादी कार्य ही कर पा रहे हैं। तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस दिशा में बड़ी छलांग लगाना अभी कई वर्षों दूर की बात है।
READ MORE: डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुल
एलन मस्क का यह हाई-टेक विजन दुनिया को बदलने वाला साबित हो सकता है बशर्तें यह हकीकत में बदल जाए। अगर होना संभव हुआ तो यह केवल तकनीकी चुनौती नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और नैतिक सवालों से चोरों तरफ से घिरा होगा। अब सवाल उठता है कि क्या सचमुच आने वाले वर्षों में इंसान केवल अपनी जिंदगी में काम मौजमस्ती के लिए करेगा ? बदलते तकनीक दुनियां एक नई असमानताएं पैदा करेगा।
