Smartphone Price Hike India भारत में स्मार्टफोन खरीदना यूजर्स को महंगा पड़ सकता है। पहले से महंगा पड़ने वाला है। मोबाइल कंपनियों ने अपने कई मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के दाम करीब 2000 रूपए तक बढ़ा दी है। जिसका प्रभाव मौजूदा और अपकमिंग फोन के लॉन्चिंग पर पड़नेवाला है। नए फोन खरीदने के इच्छुक यूजर्स को झटका लगनेवाला है। कीमत बढ़ने का मुख्य कारण Memory और चिप जैसे smartphone stores components के दामों में बेतहाश बढ़ोत्तरी को माना गया है। पिछले कुछ महीनों से यह कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है और आनेवाले दिनों में भी और अधिक बढ़ोत्तरी की संभावनाएं जताई जा रही है।
स्मार्टफोन खरीदना हुआ मुश्किल! मेमोरी-चिप महंगी, 2000 रुपये तक बढ़ी कीमतें
स्मार्टफोन खरीदने के शौकीन की जेब हो सकती है ढ़ीली
अगर ऐसे ही लगातार कंपोनेन्टस के दामों में वृद्धि होती रही तो देश में स्मार्टफोन खरीदनेवालों की जेब ढ़ीली हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन्स की कीमतों में 1,000 से 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है अपकमिंग स्मार्टफोन गहरा असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स को अपनी जेब का वजन बढ़ाना होगा।
जानिए किन-किन कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं फोन के दाम
The Hindu की रिपोर्ट की माने तो Vivo ने अपनी T सीरीज़ और T4x 5G मॉडल की कीमतों में करीब 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, Oppo की Reno 14 और F31 सीरीज़ के दाम 1,000 से 2,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावे, Samsung ने भी Galaxy A17 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। साथ ही कंपनी अपने फोन के साथ अब चार्जर नहीं दे रही, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 1,300 रुपये खर्च बहन करना पड़ रहा हैं। यानी सैमसंग फोन खरीदना अब करीब 1,800 रुपये तक महंगा हो गया है।
READ MORE- Elon Musk को मिला 1 ट्रिलियन डॉलर का Tesla सैलरी पैकेज
अभी और बढ़ेंगी कीमतें
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन AIMRA ने तो साफ तौर कह दिया है कि स्टोरेज कंपोनेंट्स की ग्लोबल कीमतों में तेजी हो रहे बढ़ोत्तरी के कारण आने वाले महीनों में स्मार्टफोन और अधिक महंगी हो सकती है। Original Equipment Manufacturers के दस्तावेज़ों में बताया गया है कि अगस्त 2025 से मेमोरी और चिप कंपोनेंट्स की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसकी सप्लाई भी बहुत कम होने की वजह से स्थितियां और अधिक गंभीर होती जा रही है। इंडस्ट्री विश्लेषकों का अनुमान है कि 2026 के अंत तक यह ट्रेंड जारी रह सकता है।
बढ़ती कीमत के पीछे Artificial Intelligence
कीमतों उछाल आने के पीछे का कारण Artificial Intelligence (AI) को माना जा रहा है। AI को चलाने के लिए हाई-एंड मेमोरी और एडवांस्ड चिप्स की जरूरतें होती है। इसका उपयोग अब स्मार्टफोन्स, मशीन लर्निंग सिस्टम्स और डेटा सेंटर्स को चलाने के लिए अधिक होने लगा है। पहले तो चिप्स केवल मोबाइल डिवाइसों में सीमित थीं, लेकिन अब जेनरेटिव एआई और अन्य तकनीकों को अधिक स्ट्रांग देने में उपयोग हो रहा है।
READ MORE – अब ChatGPT रखेगा आपकी बातें याद, मिलेगा पर्सनल टच
कुल मिलाकर अगर बात करें यूजर्स को आनेवाले नए सालों कोई राहत मिलने नहीं जा रही है उन्हें अगर स्मार्टफोन खरीदनी है तो ज्यादा कीमतें चुकाने के तैयार रहना होगा।
