Paytm-Groq की साझेदारी, पेमेंट्स होंगे तेज और आसान

4 mins read
38 views
November 5, 2025

Paytm-Groq Partnership: भारत की फेमस पेमेंट और Paytm ने अमेरिकी कंपनी Groq के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। Groq रियल टाइम AI तकनीक में विशेषज्ञता रखता है और इसकी लैंग्वेज प्रोसेसिंग यूनिट अब Paytm के सिस्टम में एकीकृत हो जाएगी। इस साझेदारी से Paytm को तेज, स्मार्ट और किफायती AI तकनीक के जरिए अपनी लेनदेन प्रक्रिया, धोखाधड़ी का पता लगाने और ग्राहक सेवा में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Paytm-Groq साझेदारी से अब पेमेंट्स और वित्तीय सेवाओं में AI तकनीक तेज और स्मार्ट तरीके से काम करेगी।

Paytm ने बताया कि GroqCloud और कस्टम LPU का इस्तेमाल पारंपरिक GPU आधारित सिस्टम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन देगा। इससे AI सिस्टम की लागत और देरी कम होगी। इसके अलावा मर्चेंट और कस्टमर दोनों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

READ MORE:  Perplexity ने लॉन्च किया AI Email Assistant, जानें कैसे करें सेटअप

पेमेंट्स में रियल-टाइम इंटेलिजेंस

Paytm के चीफ बिजनेस ऑफिसर नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी की AI पहल में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि हमारी AI क्षमताएं लगातार बेहतर हो रही हैं और अब पेमेंट्स को तेज, भरोसेमंद और स्मार्ट बना रही हैं। Groq के साथ यह साझेदारी हमें बड़े पैमाने पर रियल टाइम AI इन्फरेंस का समर्थन देती है।

READ MORE: PewDiePie ने बनाया अपना AI सिस्टम ChatOS

अगली पीढ़ी का AI सिस्टम

Groq के APAC GM स्कॉट अल्बिन ने कहा कि यह सौदा दिखाता है कि Groq बड़े पैमाने पर रियल टाइम AI को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि Paytm और Groq का मिशन समान है। Paytm पहले से रिस्क मॉडलिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, कस्टमर अधिग्रहण और पर्सनलाइजेशन में AI का उपयोग कर रहा है। Groq की तकनीक जुड़ने के बाद Paytm अब अपने पेमेंट और वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म को और तेज, स्मार्ट और डेटा ड्रिवेन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लूव्र चोरी का झटका! CCTV का पासवर्ड था सिर्फ Louvre

Sony का छिपा ‘Cross-Buy’ आइकन: PS5 और PC पर गेम्स साझा करने की तैयारी
Next Story

Sony का छिपा ‘Cross-Buy’ आइकन: PS5 और PC पर गेम्स साझा करने की तैयारी

Latest from Tech News

इलेक्ट्रिक गाड़ियां खुद होंगी चार्ज, जानिए किस देश ने बनाई ये तकनीक

Wireless Charging Highway इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग होती है। लोग लंबी दूरी तय करने से कतराते हैं। लेकिन अब उनकी समस्या

Don't Miss