Lenskart जल्द ही भारत में करने जा रहा है अद्भभूत तकनीक का प्रयोग जिससे बिना मोबाइल फोन के ही UPI पेमेंट करना संभव हो सकता है। अब आपका चश्मा सिर्फ प्यार, इजहार, पढ़ाई, लिखाई के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं रह गया है बल्कि आपके डिजिटल जिंदगी को भी आसान कर देगा। जी हां, भारत की प्रमुख आईवियर कंपनी Lenskart जल्द ही ऐसा AI Smart Glass स्मार्ट चश्मा लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी “Be by Lenskart SmartGlasses” नाम से अपने पहले AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लास को नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह UPI पेमेंट को सपोर्ट करेगा। यानी अब आपको पॉकेट में मोबाइल या वॉलेट की जरूरत नहीं, सिर्फ एक कमांड बोलिए “Pay Now” और ट्रांजैक्शन पूरा!
अब Lenskart चश्मे के ज़रिए Meta और Amazon जैसे ग्लोबल टेक ब्रांड्स को देगा सीधी
इस स्मार्ट चश्मे में यूज़र को मिलेगा AI असिस्टेंट, हेल्थ इनसाइट्स, और UPI पेमेंट जैसी एडवांस सुविधाएं यानी अब चश्मा सिर्फ देखने का नहीं, सोचने और काम करने का भी बहुत बड़ा साधन बनने जा रहा है।
इसे Google Gemini 5 और Qualcomm Snapdragon AR1 Gen-1 चिप से सबसे एडवांस्ड चश्मा बनाया जाएगा। इनसाइडर सूत्रों के मुताबिक, लेंसकार्ट के ये स्मार्ट ग्लासेस Google Gemini 5 AI मॉडल पर काम करेंगे। इसका मतलब है कि ये ग्लासेस कंवर्सेशनल इंटरैक्शन, यानी बात करने की क्षमता रखते हैं. यह यूज़र को रियल-टाइम असिस्टेंस देंगे और मल्टीमोडल AI की मदद से जानकारी देना का काम करेंगे.
READ MORE: आज से FREE हुआ ChatGPT Go, ऐसे करें तुरंत एक्टिवेट
—इन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा स्मार्ट चश्मा
- वॉइस असिस्टेंट और ऑन-द-गो सर्च
- हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग
- रियल-टाइम इंफॉर्मेशन ओवरले
- AI चैट और कंवर्सेशनल कॉमर्स
—पहली बार AI और UPI एक ही वियरेबल डिवाइस में
यह भारत में पहली बार होगा जब AI और UPI एक ही वियरेबल डिवाइस में मिलेंगे। Lenskart के इन ग्लासेस की सबसे यूनिक खासियत होगी। UPI पेमेंट इंटीग्रेशन। यानि अब यूज़र्स को अपने जेब से मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं होगी। वे सिर्फ अपनी आवाज या होथों के इशारे (जेस्चर) से पलक झपकते ही भुगतान कर सकते हैं।
आप चाहे शॉपिंग कर रहे हों या कहीं ट्रैवल पर हों। आप बस “Pay Now” बोल दिजिए और ट्रांजैक्शन हो जाएगा। इतना ही नहीं आप अपना पेमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं। स्मार्ट ट्रांजैक्शन प्रॉम्प्ट्स पा सकते हैं। हैंड्स-फ्री डिजिटल पेमेंट का आनंद भी ले सकते हैं।
READ MORE: 22 साल में ये युवा बने दुनिया के सबसे अरबपति?
—भारतीय बाजार को देख तय होगी कीमतें
भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर कीमत तय की जाने की बातें कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्ट ग्लास को अफोर्डेबल प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करेगी। अगर ऐसा होता है तो Meta Ray-Ban या Amazon Echo Frames से भी सस्ता होगा। उद्देश्य है कि भारतीय यूज़र्स को एक स्मार्ट, स्टाइलिश और तकनीकी रूप से एडवांस विकल्प उपलब्ध कराया जाए।
—IPO के बाद होगा धमाकेदार लॉन्च
फिलहाल Lenskart का IPO 4 से 10 नवंबर 2025 के बीच खुला है। उम्मीद है कि इसके ठीक बाद कंपनी अपने इस AI Smart Glass को मार्केट में उतारेगी। इससे साफ हो चुका है कि Lenskart अब खुद को सिर्फ एक आईवियर ब्रांड नहीं, बल्कि एक Tech-Driven Consumer Brand के रूप में स्थापित करना चाहता है। जो भारत को पहनने योग्य तकनीक के अगले दौर में ले जाएगा।
कुल मिलाकर यह स्मार्टवियर न केवल आपकी सेहत का ध्यान रखेगा, बल्कि UPI पेमेंट, AI असिस्टेंट, और रियल-टाइम इंफॉर्मेशन जैसी सुविधाओं से आपकी डिजिटल लाइफ को पूरी तरह बदल देगा।
