FTX Bankruptcy: क्रिप्टो एक्सचेंज FTX अभी भी अमेरिका में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसी दौरान कंपनी ने एक प्रस्ताव दिया था, जिसके तहत 49 देशों के ग्राहकों को भुगतान रोकने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव का नाम प्रतिबंधित क्षेत्राधिकार प्रक्रिया था। अब कंपनी ने इस प्रस्ताव को वापस ले लिया है, जिससे इन देशों के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।
क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने 49 देशों के ग्राहकों की पेमेंट रोकने वाली योजना को रद्द कर दिया है। विरोध और कानूनी दबाव के बाद कंपनी ने फैसला बदला।
प्रस्ताव में क्या था?
FTX ने जुलाई में अदालत में कहा था कि जिन देशों में क्रिप्टो ट्रेडिंग पर सख्त या अस्पष्ट कानून हैं। वहां के यूजर्स को भुगतान देना कानूनी रूप से मुश्किल हो सकता है इसलिए उन देशों के दावों को अलग प्रक्रिया में रखा जाए। इन 49 देशों में चीन, रूस, पाकिस्तान, यूक्रेन जैसे कई बड़े देश शामिल थे। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो कंपनी लगभग 800 मिलियन डॉलर की क्लेम राशि को भुगतान प्रक्रिया से बाहर कर सकती थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें से 82% दावे सिर्फ चीन के ग्राहकों के थे।
READ MORE: कजाखस्तान ने 130 अवैध क्रिप्टो एक्सचेंज बंद किए, 16.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त
चीन के ग्राहकों का कड़ा विरोध
इस प्रस्ताव के खिलाफ चीन के 300 से ज्यादा ग्राहकों ने अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में शिकायत दर्ज की। उनका कहना था कि यह प्रस्ताव अन्यायपूर्ण है, कानूनी आधार कमजोर है और यह सिर्फ ग्राहकों का पैसा बचाने की कोशिश है। लगातार बढ़ते दबाव और आलोचना के बाद, FTX ने सोमवार को यह प्रस्ताव वापस ले लिया। हालांकि, इसे प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना वापस लिया गया है।
ग्राहकों को मिली राहत
इस फैसले के बाद 49 देशों के हजारों यूजर्स को राहत मिली, क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा। अब कंपनी को एक नई रणनीति बनानी होगी, जिसमें सभी देशों के ग्राहकों के दावों को सही और कानूनी तरीके से संबोधित किया जा सके।
READ MORE: जापान में जल्द खत्म होगी क्रिप्टो की अंदरूनी ट्रेडिंग, जानें क्यों ?
SBF का दावा
इस बीच, FTX के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड जो 25 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। अभी भी यह दावा कर रहे हैं कि
- FTX कभी दिवालिया नहीं हुआ था
- 8 बिलियन डॉलर की कमी सिर्फ अस्थायी कैश कमी थी
- असली नुकसान दिवालिया प्रबंधन की धीमी प्रक्रिया से बढ़ा
