Paytm ने इन 12 देशों के शुरू की ग्लोबल UPI सुविधा

5 mins read
50 views
October 28, 2025

Paytm NRI UPI: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा लॉन्च की है। अब विदेशों में रहने वाले भारतीय (NRIs) अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से ही भारत में UPI पेमेंट, मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। इस फीचर के लिए उन्हें भारतीय सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

Paytm की नई UPI सुविधा से NRI बिना भारतीय सिम कार्ड के भारत में QR कोड स्कैन, ऑनलाइन शॉपिंग और मर्चेंट पेमेंट कर पाएंगे।

यह नया फीचर Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने शुरू किया है। फिलहाल, यह बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसके जरिए NRI अपने NRE या NRO बैंक अकाउंट को सीधे Paytm ऐप से जोड़ सकते हैं और भारत में भुगतान कर सकते हैं।

https://x.com/Paytm/status/1982690088028197176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1982690088028197176%7Ctwgr%5E1f58e321a5e8045b471cb643b038ce90768e7d22%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news9live.com%2Ftechnology%2Ftech-news%2Fpaytm-launches-global-upi-access-for-nris-across-12-countries-2900226

12 देशों के NRI को मिला लाभ

Paytm ने इस सुविधा को फिलहाल 12 देशों में रहने वाले NRI के लिए शुरू किया है। इसमें  अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, क़तर, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस और मलेशिया शामिल है।

इन देशों में रहने वाले यूजर्स अब भारत में पैसे भेज सकेंगे, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे और दुकानों पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। खास बात यह है कि इस फीचर में फॉरेन एक्सचेंज कन्वर्जन चार्ज या इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे फीस नहीं लगेगी।

READ MORE: UPI यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सेकंडों में होगा पेमेंट

ऐसे करें सेटअप

इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए NRI यूजर्स को इन टिप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं।

  • अपने फोन में Paytm ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • फिर अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और एसएमएस वेरिफिकेशन करें।
  • इसके बाद NRE या NRO बैंक अकाउंट लिंक करें और UPI पेमेंट शुरू करें।
  • यूजर्स भारत में QR कोड स्कैन करके, ऑनलाइन भुगतान करते समय या किसी भी मर्चेंट स्टोर पर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

READ MORE: ध्यान दें… आज से बदल गया है UPI पेमेंट Rule

Paytm का ग्लोबल विजन

Paytm का यह कदम भारत को वैश्विक डिजिटल पेमेंट नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। कंपनी पहले ही UPI One World और UPI Global Acceptance जैसी सेवाएं लॉन्च कर चुकी है, जिनसे विदेशी यूजर्स बिना भारतीय बैंक अकाउंट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

S&P Global ने Strategy Inc. को दी B- रेटिंग, मिला ‘जंक बॉन्ड’ दर्जा

Next Story

Lighter में बढ़ा ट्रेडिंग वॉल्यूम, ApeX और Hyperliquid को छोड़ा पीछे

Latest from Tech News

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए

Don't Miss