iOS 26 Beta 4 में अब यूजर्स को मिलेगा नया विकल्प

5 mins read
46 views
October 21, 2025

iPhone Update: Apple ने अपने यूजर्स की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए iOS 26.1 Beta 4 में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है Liquid Glass Design Toggle। यह फीचर iPhone, iPad और Mac के इंटरफेस को और ज्यादा कस्टमाइज़ करने की सुविधा देता है।

Apple ने अपने नए iOS 26.1 Beta 4 में यूजर्स के लिए Liquid Glass Design Toggle जोड़ा है। यह फीचर इंटरफेस को Clear या Tinted मोड में बदलने की सुविधा देता है, जिससे यूजर अनुभव और भी पर्सनलाइज्ड हो जाता है।

Liquid Glass डिजाइन की शुरुआत iOS 26 में की गई थी। इस डिजाइन से सिस्टम का लुक और भी पारदर्शी और मॉडर्न दिखने लगा था। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह बहुत ज्यादा लगा है। इसी वजह से अब Apple ने यूजर्स को Clear Mode और Tinted Mode दो अलग-अलग मोड का विकल्प दिया है ।

 Clear Mode और Tinted Mode कैसे करता है काम

Clear Mode में इंटरफेस पूरी तरह ट्रांसफर रहता है जिससे स्क्रीन हल्की और ग्लासी दिखती है। वहीं, Tinted Mode में हल्का रंग जोड़ा गया है ताकि टेक्स्ट और मेन्यू ज्यादा साफ दिखें। यह मोड उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ज्यादा कंट्रास्ट और बेहतर रीडेबिलिटी चाहिए।

Apple के मुताबिक, यह बदलाव उन यूजर्स की मांग पर किया गया है जिन्होंने iOS 26 बीटा टेस्टिंग के दौरान डिजाइन में कम ट्रांसफर्ड की मांग की थी। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को अपने डिवाइस के लुक पर अधिक नियंत्रण मिलेगा और एक्सेसिबिलिटी भी बेहतर होगी।

READ MORE: Apple iPad ने फ्लाइट में मचाया हंगामा, क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग!

Liquid Glass Option को ऑन करने का तरीका

  • iPhone और iPad में यह विकल्प Settings फिर Display and Brightness में मिलेगा।
  • Mac पर इसे System Settings > Appearance में देखा जा सकता है।

यहां Liquid Glass नाम से नया सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें Clear और Tinted सिर्फ दो विकल्प हैं । इसमें कोई स्लाइडर या ग्रेडुअल कंट्रोल नहीं है ।

यह फीचर फिलहाल iOS 26.1 Beta 4, iPadOS 26.1 Beta 4 और macOS 26.1 Beta 4 में डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है। आने वाले दिनों में यह Public Beta के रूप में भी उपलब्ध होगा।

READ MORE: अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Apple ने बताया कि इस बदलाव से इंटरफेस डिजाइन और भी पर्सनलाइज्ड और यूजर फ्रेंडली बनेगा। Liquid Glass को लेकर कंपनी ने गर्मियों में कई बार बदलाव किए थे और अब इस नए टॉगल के साथ यूजर्स को अपने अनुभव पर पूरा नियंत्रण मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GESPA ने FIFA के वर्ल्ड कप NFT टोकन्स पर दर्ज की शिकायत
Previous Story

GESPA ने FIFA के वर्ल्ड कप NFT टोकन्स पर दर्ज की शिकायत

Next Story

Dogecoin की कंपनी ने Triestina में किया बड़ा निवेश

Latest from Phones

Don't Miss