NVIDIA DGX Spark: इस हफ्ते NVIDIA के CEO जेंसन हुआंग ने Texas के SpaceX Starbase में खुद जाकर एलन मस्क को कंपनी का नया AI सुपरकंप्यूटर DGX Spark सौंपा है। DGX Spark की कीमत 3,999 डॉलर है और इसे दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर माना जा रहा है। इसका उद्देश्य छोटे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और क्रिएटर्स को हाई-परफॉर्मेंस AI कंप्यूटिंग आसान और सुलभ बनाना है।
NVIDIA ने DGX Spark लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर। एलन मस्क को खुद CEO जेंसन हुआंग ने सौंपा।
2016 की यादें ताजा हुईं
इस मुलाकात में हुआंग और मस्क के बीच पुरानी यादें भी ताजा हुईं। हुआंग ने याद किया कि 2016 में उन्होंने DGX-1 सुपरकंप्यूटर का पहला सिस्टम OpenAI में एलन मस्क को खुद दिया था। उन्होंने कहा कि DGX-1 ने AI रिसर्चर्स को अपना सुपरकंप्यूटर दिया और वहीं से ChatGPT जैसी तकनीक ने जन्म लिया। DGX Spark के साथ हम उसी मिशन को फिर से आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार DGX Spark डेवलपर्स के हाथ में सुपरकंप्यूटर लाकर नई AI इनोवेशन की शुरुआत का मौका देगा।
Starbase में अनोखी डिलीवरी
DGX Spark की डिलीवरी के समय SpaceX इंजीनियर्स Starship के 11वें टेस्ट फ्लाइट की तैयारी में व्यस्त थे। हुआंग कैफेटेरिया से गुजरते हुए पहुंचे जहां मस्क ने उनका सहज अंदाज में स्वागत किया। हुआंग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सोचिए, सबसे छोटा सुपरकंप्यूटर सबसे बड़े रॉकेट के बगल में डिलीवर करना। बता दें कि DGX Spark का आकार लगभग हार्डकवर बुक जितना छोटा है लेकिन इसकी पावर पहले बड़े डाटा सेंटर की तरह है।
DGX Spark के खास फीचर्स
DGX Spark में 128GB यूनिफाइड मेमोरी है और यह 1 पेटाफ्लॉप AI परफॉर्मेंस देता है। यह मॉडल्स के 200 बिलियन पैरामीटर्स को लोकल स्तर पर रन कर सकता है और 70 बिलियन पैरामीटर्स तक फाइन-ट्यून कर सकता है। यह सिस्टम NVIDIA के GB10 Grace Blackwell Superchip पर चलता है, जिसमें GPU और CPU दोनों की ताकत है। इसमें NVIDIA ConnectX-7 नेटवर्किंग और NVLink-C2C तकनीक लगी है, जो PCIe Gen5 की तुलना में 5 गुना ज्यादा बैंडविड्थ देती है।
READ MORE: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला
सुपरकंप्यूटर अब डेस्कटॉप पर
DGX Spark का आकार छोटा है लेकिन यह NVIDIA की पूरी AI स्टैक से लैस है। इसमें CUDA लाइब्रेरीज, NVMe स्टोरेज और NVIDIA AI सॉफ्टवेयर सूट शामिल हैं। यह डेवलपर्स को अपने AI मॉडल्स लोकल स्तर पर रन करने की सुविधा देता है, बिना किसी क्लाउड पर निर्भर हुए।
DGX Spark में पहले से NVIDIA NIM माइक्रोसर्विसेज और AI फ्रेमवर्क्स मौजूद हैं। डेवलपर्स इसे FLUX.1 जैसे इमेज जनरेशन मॉडल्स और Cosmos जैसे विजन-लैंग्वेज मॉडल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हुआंग ने कहा DGX Spark डेवलपर्स को AI एजेंट्स और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर लोकल स्तर पर चलाने की सुविधा देता है।
शुरुआती यूजर्स और रिसर्च लैब्स
NVIDIA के मुताबिक, Microsoft, Google, Meta, Hugging Face, Anaconda और Docker जैसी बड़ी कंपनियां पहले से DGX Spark की टेस्टिंग कर रही हैं। NYU Global Frontier Lab जैसे रिसर्च लैब्स भी प्राइवेसी-सेंसिटिव एक्सपेरिमेंट्स चला रहे हैं। NYU के प्रोफेसर क्युंघ्यून चो ने कहा कि DGX Spark डेस्कटॉप पर पिटा-स्केल कंप्यूटिंग देता है और हमें एडवांस्ड AI एल्गोरिदम और मॉडल्स को तेजी से टेस्ट करने में मदद करता है।
READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या
वैश्विक लॉन्च और उपलब्धता
DGX Spark को NVIDIA के पार्टनर ब्रांड्स Acer, ASUS, Dell, Lenovo, HP, MSI और GIGABYTE के जरिए दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा। यह 15 अक्टूबर से NVIDIA.com और Micro Center स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
हुआंग के अनुसार, DGX Spark एक नई AI कंप्यूटर श्रेणी की शुरुआत है, जो सुपरकंप्यूटर जैसी ताकत अब आपके डेस्क पर ला देती है। इस सुपरकंप्यूटर से छोटे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और क्रिएटर्स लोकल AI मॉडल रन, तेज़ प्रोटोटाइपिंग और क्लाउड पर निर्भरता कम कर पाएंगे।