Delhi Internet Speed: देश की राजधानी नई दिल्ली अब भारत की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाली सिटी बन गई है। नेटवर्क इंटेलिजेंस कंपनी Ookla की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में यह स्पीड बेहतर मोबाइल कवरेज और 5G तकनीक के शुरुआती इस्तेमाल की वजह से संभव हुई है।
भारत में इंटरनेट स्पीड के मामले में दिल्ली नंबर वन बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 5G नेटवर्क के विस्तार ने कनेक्टिविटी और डाउनलोड स्पीड को तेजी से बढ़ाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के शहरी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की पहुंच 125.3% तक है जबकि ग्रामीण इलाकों में यह सिर्फ 58.8% है। देश के ज्यादातर राज्यों में औसत डाउनलोड स्पीड करीब 40 Mbps दर्ज की गई है लेकिन दिल्ली ने इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया।
दिल्ली में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड
दिल्ली ने 168.14 Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड दर्ज की है जो देश में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया कि 5G नेटवर्क रोलआउट ने शहरी क्षेत्रों की इंटरनेट रफ्तार को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। वहीं, ग्रामीण भारत में अब भी नेटवर्क विस्तार की कोशिशें जारी हैं। BSNL और निजी टेलीकॉम कंपनियां मिलकर 4G नेटवर्क को दूरदराज इलाकों तक पहुंचाने में जुटी हैं ताकि डिजिटल गैप को कम किया जा सके।
READ MORE: कौन बनेगा इंटरनेट का बादशाह: Jio या Starlink किसका प्लान है आपके लिए सस्ता?
धीमे नेटवर्क में तेजी से सुधार
Ookla के आंकड़ों से यह भी सामने आया है कि जिन इलाकों में इंटरनेट बहुत धीमा था वहां भी अब सुधार हो रहा है। उदाहरण के तौर पर, लक्षद्वीप में इंटरनेट स्पीड में 13 गुना से ज्यादा सुधार दर्ज हुआ है। 2024 की पहली छमाही में जहां स्पीड 0.68 Mbps थी वहीं 2025 की पहली छमाही में यह बढ़कर 8.99 Mbps हो गई।
भारत की ग्लोबल रैंकिंग में उछाल
Ookla की Global Speed Index Report के अनुसार, अगस्त में भारत की औसत डाउनलोड स्पीड 131.77 Mbps तक पहुंच गई। इस सुधार से भारत की ग्लोबल रैंकिंग भी बेहतर हुई है और अब देश 25वें स्थान पर आ गया है।
READ MORE: Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?
रिपोर्ट बताती है कि 5G रोलआउट ने शहरों की इंटरनेट स्पीड को तेज किया है जबकि ग्रामीण भारत में 4G नेटवर्क का विस्तार अब समान डिजिटल पहुंच की दिशा में अहम कदम साबित हो रहा है। आने वाले महीनों में कनेक्टिविटी के बढ़ते प्रयास भारत की डिजिटल रफ्तार को और मजबूत बनाएंगे।