Google Pay, PhonePe और Paytm में बिना PIN डाले होगा पेमेंट, जानें फीचर कैसे करें ON?

4 mins read
35 views
Google Pay, PhonePe और Paytm में बिना PIN डाले होगा पेमेंट, जानें फीचर कैसे करें ON?
October 10, 2025

UPI Payments Without PIN: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI ने एक नया UPI पेमेंट फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर बिना PIN डाले पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर से डिजिटल पेमेंट तेज, आसान और सुरक्षित होगा। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स पर अब फेस रेकॉग्निशन या फिंगरप्रिंट से पेमेंट संभव होगा।

NPCI और RBI का नया बायोमेट्रिक UPI फीचर डिजिटल लेन-देन को और आसान बनाता है, जिसमें फेस रेकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट से पेमेंट की सुविधा होगी।

फीचर की खास बातें

नया बायोमेट्रिक UPI फीचर यूजर्स को अपनी बायोमेट्रिक पहचान के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देगा इसके लिए उन्हें UPI PIN डालने की कोई जरूरत नहीं होगी। NPCI ने इसे स्मार्टग्लासेज के साथ भी कम्पैटिबल बनाया है जिससे पहनने वाली टेक्नोलॉजी से भी पेमेंट किया जा सकेगा।

READ MORE: PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा

कैसे काम करेगा बायोमेट्रिक UPI

यह फीचर शुरुआत में 5,000 तक के पेमेंट के लिए उपलब्ध होगा जो डेली यूज के लिए काफी उपयुक्त है। इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका काफी आसान है।

  • Google Pay, PhonePe या Paytm ऐप खोलें।
  • रिसीवर का कॉन्टैक्ट चुनें या QR कोड स्कैन करें।
  • पेमेंट राशि डालें और बैंक अकाउंट चुनें।
  • PIN डालने की बजाय बायोमेट्रिक विकल्प चुनें।
  • ऐप आपके आधार से लिंक बायोमेट्रिक पहचान वेरिफाई करेगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट तुरंत पूरा हो जाएगा।

READ MORE: Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स ध्यान दें, आज से लागू हुए नए नियम

कब मिलेगा यह फीचर

NPCI ने बताया है कि यह फीचर सबसे पहले Android डिवाइस पर आएगा। इसके बाद iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

यह नया बायोमेट्रिक UPI फीचर डिजिटल भुगतान को और भी आसान, तेज और सुरक्षित बनाने में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जैक डॉर्सी ने बिटकॉइन लेनदेन के लिए छोटे कर छूट की मांगी मांग

Deutsche Bank रिपोर्ट: 2030 तक केंद्रीय बैंक रख सकते हैं बिटकॉइन रिजर्व में
Next Story

Deutsche Bank रिपोर्ट: 2030 तक केंद्रीय बैंक रख सकते हैं बिटकॉइन रिजर्व में

Latest from Digital Payment

Visa का क्रांतिकारी कदम, Stablecoin से तुरंत अंतरराष्ट्रीय भुगतान संभव

Visa का क्रांतिकारी कदम, Stablecoin से तुरंत अंतरराष्ट्रीय भुगतान संभव

Visa Stablecoin Payments: Visa Inc. ने एक पायलट प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत बैंक, रेमिटेंस प्रोवाइडर और दूसरे वित्तीय संस्थान प्री-फंडेड स्टेबलकॉइन का

Don't Miss