UPI Payments Without PIN: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI ने एक नया UPI पेमेंट फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर बिना PIN डाले पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर से डिजिटल पेमेंट तेज, आसान और सुरक्षित होगा। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स पर अब फेस रेकॉग्निशन या फिंगरप्रिंट से पेमेंट संभव होगा।
NPCI और RBI का नया बायोमेट्रिक UPI फीचर डिजिटल लेन-देन को और आसान बनाता है, जिसमें फेस रेकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट से पेमेंट की सुविधा होगी।
फीचर की खास बातें
नया बायोमेट्रिक UPI फीचर यूजर्स को अपनी बायोमेट्रिक पहचान के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देगा इसके लिए उन्हें UPI PIN डालने की कोई जरूरत नहीं होगी। NPCI ने इसे स्मार्टग्लासेज के साथ भी कम्पैटिबल बनाया है जिससे पहनने वाली टेक्नोलॉजी से भी पेमेंट किया जा सकेगा।
READ MORE: PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा
कैसे काम करेगा बायोमेट्रिक UPI
यह फीचर शुरुआत में 5,000 तक के पेमेंट के लिए उपलब्ध होगा जो डेली यूज के लिए काफी उपयुक्त है। इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका काफी आसान है।
- Google Pay, PhonePe या Paytm ऐप खोलें।
- रिसीवर का कॉन्टैक्ट चुनें या QR कोड स्कैन करें।
- पेमेंट राशि डालें और बैंक अकाउंट चुनें।
- PIN डालने की बजाय बायोमेट्रिक विकल्प चुनें।
- ऐप आपके आधार से लिंक बायोमेट्रिक पहचान वेरिफाई करेगा।
- वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट तुरंत पूरा हो जाएगा।
READ MORE: Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स ध्यान दें, आज से लागू हुए नए नियम
कब मिलेगा यह फीचर
NPCI ने बताया है कि यह फीचर सबसे पहले Android डिवाइस पर आएगा। इसके बाद iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
यह नया बायोमेट्रिक UPI फीचर डिजिटल भुगतान को और भी आसान, तेज और सुरक्षित बनाने में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।