LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ: निवेशकों में उत्साह और ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ा

6 mins read
29 views
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ
October 7, 2025

LG IPO 2025: आज, 7 अक्टूबर 2025 से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आम जनता के लिए खुल गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत है, जिसमें प्रमोटर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक़ अपनी हिस्सेदारी बेचकर ₹11,607 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखते हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आज खुलेगा, निवेशकों में उत्साह और मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम देखा जा रहा है। यह कंपनी घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी है।

आईपीओ के उद्घाटन से पहले, 6 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से कंपनी ने ₹3,475 करोड़ की मजबूत एंकर बुक हासिल की, जिसमें विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इसमें सिंगापुर सरकार, गोल्डमैन सैक्स, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल और प्रमुख भारतीय संस्थाएं जैसे SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल रहे।

Read More: Crypto घोटाले का भंडाफोड़, PGI के CEO ने कबूला गुनाह

ग्रे मार्केट के रुझान भी निवेशकों के बीच उत्साह दर्शा रहे हैं। अनौपचारिक बाजार में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ₹1,458 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ के उच्चतम मूल्य ₹1,140 के मुकाबले 27.89% का प्रीमियम दिखा रहा है।

ICICI सिक्योरिटीज ने आईपीओ को “सब्सक्राइब” रेटिंग दी है, यह मानते हुए कि कंपनी ने मजबूत ब्रांड, तकनीकी विशेषज्ञता और बाजार हिस्सेदारी के जरिए निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। SBI सिक्योरिटीज ने भी सब्सक्रिप्शन की सिफारिश की, क्योंकि कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले वित्तीय प्रदर्शन और उत्पादन क्षमता में बेहतर साबित हुई है।

अनंद राठी रिसर्च टीम ने भी आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है, यह देखते हुए कि कंपनी की व्यापक वितरण पहुँच, इन-हाउस उत्पादन क्षमता और वैश्विक तकनीकी सहयोग इसे भारत में होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में नेतृत्व देती है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ में प्रति शेयर ₹1,080–1,140 की कीमत पर बोली लगाई जा सकती है। न्यूनतम लॉट 13 शेयर है, जिसका निवेश ₹14,820 होगा। आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 9 अक्टूबर तक खुली रहेगी, और शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को घोषित होने की संभावना है।

Read More: SEC का नया फैसला: Crypto ETF मार्केट में क्रांति

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया 1997 में स्थापित हुई थी और यह एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक़ की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। भारत में कंपनी वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों में मार्केट लीडर है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की
Previous Story

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

Latest from News

Don't Miss