White House के AI जार और Nvidia CEO ने चीन पर दिया अहम बयान

5 mins read
32 views
October 7, 2025

Nvidia CEO statement: हाल ही में White House के AI जार डेविड सैक्स ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की चीन नीति का समर्थन किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए यह जरूरी है कि वह AI में सबसे आगे रहे। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका इस AI रेस में जीत हासिल करे। हमें समझना होगा कि इस दौड़ में चीन हमारी सबसे बड़ी चुनौती है और हम जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

White House AI जार और Nvidia CEO का चीन पर बयान। पढ़िए अमेरिका की AI रणनीति, चीन के साथ प्रतिस्पर्धा और तकनीकी भविष्य को लेकर उनकी राय।

डेविड ने चीन पर सख्त रुख रखने वाले लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि मैं खुद को एक चीन हॉक मानता हूं। हालांकि, Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने हाल ही इसे ‘शर्म का बैज’ कहा था।

Nvidia CEO का ‘चीन हॉक’ पर विचार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक पॉडकास्ट BG2 में जेनसन हुआंग ने कहा कि कुछ अमेरिकी ‘चीन हॉक’ शब्द को गर्व की निशानी मानते हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह एक ‘शर्म का बैज’ है और इस तरह का रवैया देशभक्ति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कुछ साल पहले तक ‘चीन हॉक’ शब्द के बारे में नहीं सुना था। अगर कोई इसे गर्व से पहनता है तो यह गलत है। यह शर्म की बात है।

READ MORE: Zoho का नया मैसेंजर Arattai, WhatsApp को दे रहा कड़ी चुनौती

अमेरिका को चीन के साथ खुलकर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए

हुआंग ने अमेरिकी सरकार से चीन के मामले में एक तत्काल अपील भी की है। उनका मानना है कि अमेरिकी टेक कंपनियों को चीन में खुले तौर पर कॉम्पिटिशन करने की अनुमति देना दोनों देशों के हित में है। उन्होंने कहा कि चीन की चिप बनाने की क्षमता तेज है और वह तकनीक में अमेरिका से ‘नैनोसेकंड’ ही पीछे है।

READ MORE: Perplexity ने लॉन्च किया Comet, Free में मिलेगा AI स्मार्ट ब्राउजर

हुआंग ने जोर देकर कहा कि हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी। उन्होंने चीन की प्रतिभा, मेहनत की संस्कृति और प्रांतों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा को एक जीवंत, उद्यमी और आधुनिक तकनीकी उद्योग बताया है। यह बयान अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती तकनीकी प्रतिस्पर्धा और भविष्य में AI व चिप टेक्नोलॉजी पर नियंत्रण के महत्व को दर्शाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Instagram Rings Award 2025: जानें किन्हें मिलेगा खास इनाम?

Next Story

अब ChatGPT में मिलेगा Spotify का सीधा इंटीग्रेशन, गाना सुनना हुआ आसान

Latest from News

Don't Miss