भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग

5 mins read
35 views
भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग
October 2, 2025

Indian clinicians using AI: भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तेजी से अपनाई जा रही है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब देश में 40% से अधिक क्लिनिशियन अपने काम में AI तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, जो पिछले वर्ष के 12% आंकड़े की तुलना में तीन गुना अधिक है। यह आंकड़ा वैश्विक औसत 48% से मेल खाता है और अमेरिका (36%) और ब्रिटेन (34%) को पीछे छोड़ देता है।

भारत में 40% से अधिक क्लिनिशियन अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल बदलाव को तेज़ कर रहा है।

Read More: Semicon India 2025: PM मोदी को भेंट की गई पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय क्लिनिशियन आने वाले समय में अधिकांश मरीजों के AI के जरिए स्व-निदान करने की संभावना देखते हैं। 52% भारतीय डॉक्टरों का मानना है कि यह कदम स्वास्थ्य देखभाल की पहुँच और गुणवत्ता में सुधार करेगा। हालांकि, चीन (71%) और एशिया-प्रशांत क्षेत्र (56%) की तुलना में भारत अभी पीछे है।

रिपोर्ट में यह भी उजागर किया गया है कि दो-तिहाई क्लिनिशियन अब पहले से अधिक मरीजों को देख रहे हैं, जिससे ‘बर्नआउट’ का खतरा बढ़ गया है। लगभग 20% डॉक्टर अपने करियर बदलने पर विचार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि AI सही प्रशिक्षण और मजबूत गवर्नेंस के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्याओं को हल कर सकता है।

इस अवसर को पूरी तरह से भुनाने के लिए न केवल नीति निर्माण की आवश्यकता है, बल्कि क्लिनिशियनों को डिजिटल प्रशिक्षण देने और प्रशासनिक बोझ को कम करने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। सरकार के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार सराहनीय है, लेकिन फ्रंटलाइन डॉक्टरों की अपेक्षा है कि इसे जल्दी से लागू किया जाए।

Read More: VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग

इस रिपोर्ट के माध्यम से उद्योग, सरकार और संस्थानों को यह संदेश दिया गया है कि वे मिलकर भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में AI के उपयोग को तेज़ करें और क्लिनिशियनों की आवाज़ को प्रमुखता दें। यह कदम भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा और डिजिटल बदलाव की ओर ले जा सकता है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?
Previous Story

फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?

Dogecoin में तेजी: Thumzup का DogeHash में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश
Next Story

Dogecoin में तेजी: Thumzup का DogeHash में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss