इन कंपनियों में न करें जॉब अप्लाई, हो रही दबाकर छंटनी

7 mins read
108 views
layoffs
December 2, 2024

2024 में कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने अपने पैसे बचाने के लिए अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस लिस्ट में बड़ी से बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।

2024 Layoffs : इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी नौकरी को मिलना फिक्स माना जाता था। हर घर में बस यही सोचकर अधकतर बच्चें इंजीनियरिंग का कर्स करते हैं क्योंकि इसमें नौकरी मिलना तय माना जाता था, लेकिन अब इसके उलट है। अब इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं हालात बयां कर रहे हैं, क्योंकि अब पहले के जितना लोगों में इस कोर्स को करने का ज्यादा क्रेज नहीं है रहा है। बता दें कि 2024 में कंपनियां पैसे बचाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इस साल करीब 150,000 लोगों की नौकरी चली गई है। Tesla से Intel, Cisco और Microsoft तक की सभी बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। ये कंपनियां पैसे बचाने और अपना कारोबार बदलने के लिए ऐसा कर रही हैं।

इन कंपनियों ने कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

  • Intel को इस साल भारी नुकसान हुआ है इसलिए कंपनी 2025 तक 10 बिलियन डॉलर बचाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 15,000 नौकरियों में कटौती करेगी और R&D और मार्केटिंग पर कम खर्च करेगी।
  • Tesla ने इस साल दो बार छंटनी की है। पहले करीब 14,000 लोगों को निकाला था और दूसरी बार फिर से सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला था। इनमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे। Tesla के मालिक एलन मस्क ने कहा कि कंपनी को और कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ेगी। कंपनी में सिर्फ़ अच्छे और ज़रूरी काम करने वाले लोग ही रह पाएंगे।
  • Cisco ने इस साल दो चरणों में कर्मचारियों की छंटनी की है। सबसे पहले, कंपनी ने फरवरी में करीब 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था और फिर लगभग 6,000 और कर्मचारियों की छंटनी की।
  • SAP अपने कर्मचारियों में कुछ बदलाव करने जा रही है। कंपनी के पास करीब 108,000 कर्मचारी हैं और इनमें से 8,000 कर्मचारियों को या तो नई नौकरी दी जाएगी या फिर उन्हें कंपनी छोड़ने के लिए पैसे दिए जाएंगे।
  • Uber ने कुल 6,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। महामारी के दौरान राइडशेयरिंग व्यवसाय में गिरावट के कारण कंपनी ने कई कार्यालय बंद कर दिए थे, कुछ रिसर्च लैब्स को कम कर दिया और अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार परियोजना का पुनर्मूल्यांकन किया।
  • Dell ने दो साल में दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी की है। कंपनी ने करीब 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। Dell ने कहा कि वह 2024 में भी लागत की चिंता और पीसी की मांग में धीमी रिकवरी के कारण अपने कर्मचारियों की संख्या कम करता रहेगा।
  • Microsoft ने अपने गेमिंग डिविजन में करीब1,900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी नौकरी से निकाल दिया है।
  • Byju ने इस साल 2500 लोगों को निकाला है। इसके अलावा, कुछ और सौ नौकरियाँ भी खत्म कर दी गई हैं क्योंकि कंपनी को कर्ज चुकाने में मुश्किल आ रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Death clock
Previous Story

ये App बताएगा कब होगी आपकी ‘मौत’, अभी करें डाउनलोड

Airtel
Next Story

Airtel के इस Plan में पूरे साल करें Free में अनलिमिटेड बातें

Don't Miss