WLFI लॉन्च करेगा USD1 डेबिट कार्ड, Apple Pay भी होगा सपोर्ट

5 mins read
43 views
WLFI लॉन्च करेगा USD1 डेबिट कार्ड, Apple Pay भी होगा सपोर्ट
September 23, 2025

USD1 Debit Card: क्रिप्टो प्रोजेक्ट World Liberty Financial (WLFI) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कंपनी अपने USD1 Stablecoins से लिंक किया हुआ डेबिट कार्ड जल्द लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी कंपनी के को फाउंडर जैक फॉकमैन ने Korea Blockchain Week 2025 में दी।

WLFI का डेबिट कार्ड जल्द आएगा, USD1 Stablecoins से जुड़ा, Apple Pay सपोर्ट के साथ और कंपनी का नया ऐप Venmo और Robinhood जैसा अनुभव देगा।

Apple Pay से होगा डायरेक्ट कनेक्शन

फॉकमैन ने बताया कि यह डेबिट कार्ड सीधे Apple Pay से जुड़ा होगा और USD1 Stablecoins के माध्यम से काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज नहीं लेकिन बहुत जल्द यह सुविधा उपलब्ध होगी।

पेमेंट और ट्रेडिंग का कॉम्बिनेशन

डेबिट कार्ड के साथ WLFI एक नया रिटेल ऐप भी पेश कर रही है। फॉकमैन ने इसे Venmo और Robinhood का मिश्रण बताया। इस ऐप में यूजर्स को साधारण पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Blockchain बनाने का इरादा नहीं

फॉकमैन ने स्पष्ट किया कि कंपनी अपना खुद का Blockchain कभी लॉन्च नहीं करेगी। उनका कहना है कि हम कभी World Liberty Financial चेन नहीं लाएंगे। हमारा उद्देश्य मौजूदा नेटवर्क्स पर ही न्यूट्रल बने रहना है।

READ MORE: वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin

Bithumb के साथ पार्टनरशिप

कंपनी ने साउथ कोरिया की प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज Bithumb के साथ एक MoU साइन किया है। इस मौके पर Bithumb के CEO Lee Jae-won, फॉकमैन और दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

WLFI की अब तक की प्रगति

2024 में लॉन्च हुए WLFI ने अब तक कई प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। मार्च में कंपनी ने अपना Stablecoins USD1 जारी किया, जो अमेरिकी डॉलर से 1:1 जुड़ा है और कैश, बैंक डिपॉजिट तथा शॉर्ट-टर्म अमेरिकी सरकारी सिक्योरिटीज द्वारा समर्थित है।

READ MORE: जानें कैसे Bitcoin और Blockchain की हुई थी शुरुआत

1 सितंबर को WLFI का नेटिव टोकन WLFI ट्रेडिंग के लिए लॉन्च हुआ। इसकी शुरुआती कीमत 0.20 डॉलर थी। अब इसकी कीमत 0.2062 डॉलर है जो पिछले 24 घंटों में करीब 10% गिरी है। 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 1 बिलियन डॉलर है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ethereum की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी
Previous Story

Ethereum की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी

बिटकॉइन ने 2025 में दिखाई जबरदस्त तेजी, साल के उच्च स्तर के करीब पहुँच रहा
Next Story

बिटकॉइन ने 2025 में दिखाई जबरदस्त तेजी, साल के उच्च स्तर के करीब पहुँच रहा

Latest from Cryptocurrency

चीन और दक्षिण कोरिया के नए स्थिरकॉइन: वैश्विक वित्तीय प्रभाव में बदलाव

चीन और दक्षिण कोरिया के नए स्थिरकॉइन: वैश्विक वित्तीय प्रभाव में बदलाव

China stablecoin: वैश्विक स्थिरकॉइन (Stablecoin) बाजार में इस सप्ताह महत्वपूर्ण विस्तार देखा गया, जब चीन का पहला युआन-पीग्ड स्थिरकॉइन AxCNH लॉन्च हुआ। इसे AnchorX

Don't Miss