Bakkt Investment News: Bakkt Holdings के शेयर सोमवार को 40% से अधिक बढ़ गए हैं। यह उछाल तब आया जब टेक उद्यमी Mike Alfred को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शाम 8:00 बजे तक शेयर 15.25 डॉलर पर 43% ऊपर कारोबार कर रहे थे।
Bakkt Holdings के शेयर 40% से अधिक बढ़े, Mike Alfred बने कंपनी के बोर्ड मेंबर। Alfred की रणनीति और अनुभव से कंपनी के डिजिटल एसेट्स में मजबूत होने की उम्मीद।
CEO का स्वागत
Bakkt के CEO Akshay Naheta ने Alfred का स्वागत करते हुए उन्हें ‘बेहद विशेषज्ञ, मजबूत नेटवर्क और संस्थागत विश्वसनीयता वाले नेता’ कहा है। Naheta ने बताया कि Alfred की सलाह कंपनी की रणनीति को मजबूत करने और शेयरहोल्डर्स को लंबी अवधि में लाभ देने में अहम भूमिका निभाएगी।
Mike Alfred का अनुभव
Mike Alfred डिजिटल एसेट्स उद्योग के जानकार और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। वह Alpine Fox के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर हैं और Bitcoin माइनर Iren के बोर्ड मेंबर भी हैं। Alfred ने पहले Digital Assets Data की सह-स्थापना की थी, जिसे 2020 में NYDIG ने खरीदा था।
READ MORE: कर्ज संकट के दौर में रे डालिओ ने crypto को बताया डॉलर का हेज
Alfred ने कहा कि Bakkt के पास संस्थागत निवेशकों के लिए भरोसेमंद फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाने का बड़ा अवसर है। उन्होंने कंपनी के चार मुख्य विकास क्षेत्रों को साझा किया। इनमें डिजिटल एसेट ट्रेडिंग, Stablecoins पेमेंट्स, AI एजेंट्स और Bitcoin शामिल है। Alfred ने कहा कि मैं बोर्ड और लीडरशिप के साथ मिलकर Bakkt की रणनीति और मूल्य सृजन को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।
READ MORE: इजराइल ने फ्रीज किए 187 क्रिप्टो वॉलेट, 1.5 मिलियन जब्त
Bakkt की हाल की गतिविधियां
2018 में स्थापित Bakkt व्यवसायों के लिए एंटरप्राइज क्रिप्टो सॉल्यूशंस प्रदान करता है। जून में कंपनी ने Bitcoin खरीदने के लिए 1 बिलियन डॉलर तक की इक्विटी और डेब्ट राइज करने की योजना बनाई थी। इसके एक महीने बाद Bakkt ने 75 मिलियन डॉलर का पब्लिक ऑफरिंग किया जिससे शेयर 40% गिर गए थे।
Mike Alfred की नियुक्ति Bakkt के लिए नए अध्याय की शुरुआत है। कंपनी अब डिजिटल एसेट्स में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है और निवेशक इस रणनीति के परिणामों पर बारीकी से नजर रखेंगे।