टचस्क्रीन MacBook Pro 2026 में आएगा, डिजाइनर्स और छात्रों के लिए नया हाइब्रिड अनुभव। जानें लॉन्च डेट और फीचर्स की पूरी जानकारी।
Apple MacBook Pro Touchscreen: कई सालों से Mac यूजर्स Apple से एक ही सवाल पूछते रहे है MacBook में टचस्क्रीन क्यों नहीं है? Apple हमेशा से iPad को टच-फर्स्ट कंप्यूटिंग का विकल्प बताता रहा है लेकिन macOS और iPadOS के डिजाइन और इंटरफेस धीरे-धीरे मेल खाने लगे हैं जिससे लगता है कि Apple अब इस दिशा में कदम रखने के लिए तैयार है।
विश्लेषक Ming Chi Kuo के अनुसार, Apple की अगली पीढ़ी का OLED MacBook Pro पहली बार टचस्क्रीन के साथ आएगा। इस मैशिन का मास प्रोडक्शन देर 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।
MacBook में बड़ा बदलाव
Kuo ने X पर लिखा कि MacBook मॉडल पहली बार टच पैनल के साथ आएंगे जिससे iPad और MacBook के बीच की सीमा और धुंधली होगी। उन्होंने कहा कि Apple ने लंबे समय तक iPad यूजर्स के व्यवहार का अवलोकन किया है जिससे पता चला कि कुछ परिस्थितियों में टच कंट्रोल से प्रोडक्टिविटी और उपयोगकर्ता अनुभव दोनों बढ़ सकते हैं।
नई MacBook Pro में Samsung के ऑन-सेल टच OLED पैनल का उपयोग होगा। macOS 26 और iPadOS 26 में Liquid Glass जैसी साझा इंटरफेस सुविधाएं भी आने वाली हैं जो दोनों प्लेटफॉर्म के अनुभव को और करीब लाएंगी।
MacBook將首度配備觸控面板,與iPad的界線將進一步模糊。這樣的變化可能反映出Apple觀察多年iPad用戶行為,發現某些用戶情境下觸控操作可改善生產力與用戶體驗。
1. 預計在2026年底量產的OLED MacBook Pro,將配備觸控面板 (採用on-cell觸控技術)。
2.…
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) September 17, 2025
सस्ते MacBook का क्या होगा?
हर MacBook में यह फीचर नहीं होगा। Kuo ने कहा कि Apple एक किफायती MacBook भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है जो iPhone प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसमें 13-इंच डिस्प्ले होगा। यह मॉडल देर 2025 में मास प्रोडक्शन के लिए तैयार होगा लेकिन इसमें टचस्क्रीन नहीं होगा। हालांकि, इस सस्ते MacBook के दूसरे संस्करण में टचस्क्रीन जोड़ने पर विचार किया जा सकता है जो 2027 में लॉन्च हो सकता है।
READ MORE: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल
टचस्क्रीन MacBook की मांग
2023 से Apple के टचस्क्रीन Mac पर काम करने की खबरें आ रही थीं। उस समय कंपनी ने इसे खारिज किया था लेकिन हाइब्रिड वर्क, क्रिएटिव वर्कफ़्लो और टैबलेट पर बड़े हुए युवा यूजर्स की आदतों को देखते हुए यह विचार अब अप्रत्याशित नहीं लगता।
READ MORE: VIDEO: Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट, कैसे और कब देखें LIVE?
क्यों है यह महत्वपूर्ण?
अगर Apple यह कदम उठाता है तो MacBook Pro एक हाइब्रिड डिवाइस बन सकता है जो लैपटॉप की शक्ति और टैबलेट जैसी टच इंटरैक्शन दोनों प्रदान करेगा। यह पूरी तरह iPad का विकल्प नहीं बनेगा, लेकिन डिजाइनर्स, छात्र और आम उपयोगकर्ता टच और कीबोर्ड दोनों का लाभ उठा सकेंगे।